Indian Idol 13 Winner: 21 साल के Rishi singh ने खोली परिवार का पोल, बताया- 'हर कोई बेसुरा है...'

Rishi Singh indian idol 13 winner talk about family: इंडियन आइडल से मिली 25 लाख की पुरस्कार राशि को लेकर ऋषि के बहुत सारे सपने हैं। इस पैसे से वो म्यूजिक सीखने और विकसित करने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यात्रा करने वाले हैं। 'मैं अब अंतरराष्ट्रीय एक्सपोजर चाहता हूं। मैं इस हद तक बढ़ना चाहता हूं कि मैं किसी दिन शो में जज के तौर पर वापसी करूं।'

rishi singh indian idol

rishi singh indian idol

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल

Indian Idol 13 Winner Rishi Singh on Singing Background: आखिरकार इंडियन आइडल सीजन 13 को उसका विजेता मिल गया है। 21 साल के ऋषि सिंह(Rishi Singh) रियलिटी शो के विनर बन चुके हैं। नेहा कक्कड़, विशाल ददलानी और हिमेश रेशमिया के शो इंडियन आइडल का विजेता बनकर ऋषि बहुत खुश हैं। शो की ट्रॉफी जीतते है अब ऋषि ने अपना उत्साह शेयर किया है। ऋषि ने बताया कि वास्तव में जब मेरे नाम की घोषणा की गई तो मैं अपने आंसुओं को कंट्रोल नहीं कर सका। इंडियन आइडल जैसे रियलिटी शो का विजेता बनना अतुलनीय है। मैंने वास्तव में बहुत मेहनत की थी।

ऋषि सिंह ने बताया कि जब मैंने शो में हिस्सा लिया तो यह अंत तक बने रहने की मानसिकता के साथ था। भले ही मैं शुरू से ही सोशल मीडिया पर लोकप्रिय हो था, लेकिन प्रतियोगिता वास्तव में कठिन थी, खासकर मेरे को-कंटेस्टेंट के साथ जो कि फर्स्ट रनर-अप है। इसलिए, मैंने हमेशा सोचा था कि कोई भी विजेता हो सकता है। इंडियन आइडल से मिली 25 लाख की पुरस्कार राशि को लेकर ऋषि के बहुत सारे सपने हैं। इस पैसे से वो म्यूजिक सीखने और विकसित करने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यात्रा करने वाले हैं। मैं अब अंतरराष्ट्रीय एक्सपोजर चाहता हूं। मैं इस हद तक बढ़ना चाहता हूं कि मैं किसी दिन शो में जज के तौर पर वापसी करूं। इस बीच, मुझे शो के दौरान कई प्लेबैक ऑफर मिले हैं, जिन्हें मैं अपने म्यूजिक वीडियो के साथ आगे बढ़ाऊंगा।

मंगलवार को ऋषि सिंह अपने होमटाउन अयोध्या लौट आएंगे। अपने अब तक के सफर के बारे में बात करते हुए इंडियन आइडल विनर ऋषि सिंह ने बताया- 'मैं अयोध्या में पैदा हुआ और पला-बढ़ा हूं। मैंने अभी-अभी बारहवीं कक्षा पूरी की है। संगीत पहले दिन से ही मेरी प्राथमिकता थी। मुझे अपने परिवार का पूरा समर्थन मिला। मेरा पूरा परिवार अभी भी यह देखकर हैरान है कि जिस घर में सभी सदस्यों को संगीत का ज्ञान और समझ शून्य है, मैं इतना अच्छा कैसे गा सकता हूं।'

ऋषि सिंह ने बताया- 'मैं एक ऐसे परिवार में सुर के साथ अकेला हूं जहां हर कोई बेसुरा है। मेरे पिता मेरी यात्रा में मेरी ताकत के सबसे बड़े स्तंभ रहे हैं और उन्होंने हमेशा मुझे गायन के अपने जुनून को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया है। जब मेरे परिवार को पता चला कि मैं इंडियन आइडल जैसे रियलिटी शो में भाग लेने जा रहा हूं, तो उन्होंने मुझे सिर्फ एक बात बताई, शो लगभग हर साल आता है लेकिन अगर मैं इस तरह के शो में भाग लेने जा रहा हूं तो अपना 100 प्रतिशत देना चाहिए और अंत तक पहुंचना चाहिए। उन्होंने मुझसे कहा कि दर्शकों को एक ही बार में मुझ पर ध्यान देना चाहिए और उन्हें मुझे हमेशा याद रखना चाहिए। इस सीजन में मैंने यही प्रयास किया। इसके अलावा, मेरे पास शो के लिए कभी कोई इमोशनल या उदास कहानी नहीं थी लेकिन हां, मैंने शो में जो भी स्टोरी देखीं, वे वास्तव में काफी वास्तविक थीं।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

शिवांगी चौहान author

शिवांगी चौहान सिनेमा के आलावा वीडियो मेकिंग प्रोग्राम और रिपोर्टिंग में खास रुचि रखती हैं। पत्रकारिता में 6 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाली शिवांगी क...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited