Indian Idol 14 Winner: कानपुर के वैभव गुप्ता ने दर्ज की जीत, ट्रॉफी के साथ-साथ इनाम में ले गए लाखों रुपये और कार

Indian Idol 14 Vaibhav Gupta Become Winner: 'इंडियन आइडल 14' ने भी टीवी पर लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नही छोड़ी थी। देशभर से लोग इस शो में अपनी किस्मत आजमाने आए थे। बीती रात शो का फिनाले हुआ, जिसमें कानपुर के वैभव गुप्ता ने अपनी जोरदार गायकी के साथ जीत दर्ज की।

'इंडियन आइडल 14' का विजेता बना ये कंटेस्टेंट

'इंडियन आइडल 14' का विजेता बना ये कंटेस्टेंट

Indian Idol 14 Vaibhav Gupta Become Winner: टीवी के चर्चित रियलिटी शो 'इंडियन आइडल' ने सीजन 14 के साथ भी लोगों का खूब दिल जीता। इस शो को इस बार श्रेया घोषाल, कुमार सानु और विशाल ददलानी ने जज किया था। वहीं देशभर से आए लोगों ने भी इंडियन आइडल 14 में अपनी किस्मत आजमाने की कोशिश की थी। बीती रात 'इंडियन आइडल 14' (Indian Idol 14) का फिनाले था, जिसमें सोनू निगम जैसे दिग्गज कलाकार ने भी शिरकत की थी। खास बात तो यह है कि इस फिनाले में कानपुर के रहने वाले वैभव गुप्ता (Vaibhav Gupta) ने जीत दर्ज की है, जिसे लेकर फैंस में भी काफी खुशी है।

यह भी पढ़ें: Manisha Rani के सिर सजा झलक दिखला जा 11 का ताज वाइल्ड कार्ड एंट्री लेकर बन गई दिलों की रानी

'इंडियन आइडल 14' (Indian Idol 14) के ऑडिशन में ही वैभव गुप्ता (Vaibhav Gupta) ने अपनी परफॉर्मेंस से जजेस को इंप्रेस कर दिया था। वैभव गुप्ता को विजेता के तौर पर केवल ट्रॉफी ही नहीं, बल्कि 25 लाख रुपये कैश और एक कार से नवाजा गया है। वहीं दूसरी ओर शुभादीप दास चौधरी और पीयूष पंवार क्रमश: फर्स्ट और सेकंड रनरअप बने हैं। खास बात तो यह है कि दोनों रनरअप को भी 5 लाख रुपये कैश प्राइज मिला है। वहीं थर्ड रनरअप बनीं अनन्या पाल को इनाम में 3 लाख रुपये मिले।

वैभव गुप्ता (Vaibhav Gupta) की बात करें तो उन्हें प्ले बैक सिंगिंग का भी अवसर मिला है। अपनी जीत के सिलसिले में वैभव गुप्ता ने कहा, "इंडियन आइडल 14' की ट्रॉफी जीतना सपने जैसा है। इस अद्भुत शो की विरासत को आगे बढ़ाते हुए अच्छा महसूस हो रहा है। ये सफर उतार-चढ़ाव से भरा था, जिसमें कई भावनाओं, चुनौतियों और न भूलने वाले लम्हों का भी सामना करना पड़ा। मैं हर उस इंसान का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं, जिसने मुझमें विश्वास किया।"

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

आशना मलिक author

आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी हैं। इससे पहले उन्होंने इंडिया डॉट कॉम प्राइवेट लिम...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited