Prince Narula और Yuvika Chaudhary की शादीशुदा जिंदगी में आया भूकंप, सार्वजनिक हुआ कपल के बीच का विवाद?

Is Prince Narula-Yuvika Chaudhary's Marriage in Trouble: टीवी इंडस्ट्री की क्यूट जोड़ियों में से एक प्रिंस नरूला (Prince Narula) और युविका चौधरी (Yuvika Chaudhary) को लेकर अफवाहें उड़ रही हैं कि इस कपल की शादीशुदा में कुछ तो गड़बड़ चल रही है। आइए जानें क्यों इस तरह की अफवाहें उड़ रही हैं।

Prince Narula-Yuvika Chaudhary

Prince Narula-Yuvika Chaudhary's Have Issue in Marriage: टीवी इंडस्ट्री की लोकप्रिय जोड़ियों में से एक प्रिंस नरूला (Prince Narula) और युविका चौधरी (Yuvika Chaudhary) इन दिनों गलत कारणों की वजह से सुर्खियों में हैं। इस समय जो मीडिया रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं उनके मुताबिक प्रिंस नरूला और युविका चौधरी की शादीशुदा लाइफ में कुछ ठीक होने की अफवाहें उड़ रही हैं। प्रिंस नरूला ने हाल ही में अपने बर्थडे पर एक पोस्ट शेयर किया था। कपल की शादीशुदा में इशू होने की अफवाहें तब उड़ीं, जब युविका चौधरी ने पति के जन्मदिन के पोस्ट पर कोई रिप्लाई नहीं दिया और ना ही उनके लिए कोई पोस्ट साझा किया।

प्रिंस नरूला ने पिता बनने के बाद पहला बर्थडे सेलिब्रेट किया था, जिसपर उनकी पत्नी युविका चौधरी का कोई रिएक्शन नहीं आया था। यहीं नहीं युविका किसी भी फोटो का हिस्सा नहीं थी। इसके अलावा प्रिंस नरूला ने अपने व्लॉग में बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि उन्हें अपनी बेटी की डिलीवरी डेट की जानकारी नहीं थी। उनकी फैमिली को भी इस बात का पता नहीं था। प्रिंस को एक दोस्त के माध्यम से बेटी की डिलीवरी डेट के बारे में पता चला था।

प्रिंस नरूला द्वारा किए गए इन खुलासों पर अब युविका ने अपना रिएक्शन दिया है। एक्ट्रेस ने अपने व्लॉग में लिखा कि डॉक्टरों ने युविका को डिलीवरी डेट से दो दिन पहले एडमिट होने के लिए कहा था। हालांकि वो प्रिंस का इंतजार करना चाहती थीं। एक्ट्रेस को उम्मीद थी कि प्रिंस को अपने शूटिंग से छोटा सा मिल जाएगा। युविका चाहती थीं कि प्रिंस उनके साथ रहे इसलिए उन्होंने वीडियो कॉल का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया था।

End Of Feed