रियलिटी शो इंडियन आइडल है स्क्रिप्टेड? हेमा मालिनी के हाथ में पेपर देख भड़के लोग
Indian Idol Scripted: फैंस रियलिटी शो इंडियन आइडल को काफी ज्यादा पसंद करते हैं। अब ऐसा लग रहा है कि इस शो की पोल खुल गई है। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रही है,जिसमें हेमा मालिनी के हाथ में स्क्रिप्ट नजर आ रही है। इस फोटो को देखने के बाद फैंस दावा कर रहे हैं कि शो स्क्रिप्टेड होता है।



Indian Idol Scripted
Indian Idol Scripted: रियलिटी शो इंडियन आइडल को फैंस काफी ज्यादा पसंद करते है। अब ऐसा लग रहा है कि हर रियलिटी शो की वास्तविकता सामने आते जा रही है। बिग बी के सेट से कितनी बार तस्वीरें वायरल हुई थी, जिसमें कॉन्टेस्ट के हाथों पर स्क्रिप्ट दिखाई दी थी। अब इंडियन आइडल की सच्चाई सामने आई है। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है, जो सिंगिंग रियलिटी शो का भंडाफोड़ कर रही है। इस तस्वीर में हेमा मालिनी के सेट पर अपने हाथ में स्क्रिप्ट पकड़े हुए दिखाई दे रही है, और वो फोटो इंडियन आइडल 15 के सेट से है इसलिए नेटिज़ेंस को लगता है कि इंडियन आइडल स्क्रिप्टेड है।
हेमा मालिनी इंडियन आइडल 15 के पिछले एपिसोड में बतौर स्पेशल गेस्ट शामिल हुई थीं। सेट से उनकी एक तस्वीर रेडिट पर वायरल हो रही है जिसमें वह हाथ में एक स्क्रिप्ट पकड़े हुए नजर आ रही हैं। तस्वीर में वह मुस्कुराते हुए ऑफ कैमरा किसी से बात कर रही हैं और उनके हाथ में शो की स्क्रिप्ट है। इस दौरान एक्ट्रेस ने सफेद साड़ी पहनी है, जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही हैं। अब ये फोटो जमकर वायरल हो रही है और फैंस उन्हें और शो को जमकर ट्रोल कर रहे हैं।
शर्मनाक है
तस्वीर देखने के बाद एक यूजर ने लिखा, "पिछले हफ्ते के इंडियन आइडल एपिसोड की स्क्रिप्ट पकड़े हुए हेमा मालिनी की यह तस्वीर अचानक सामने आई। यह उन लोगों के लिए है जो अभी भी मानते हैं कि ये शो 'असली' हैं।" दूसरे ने लिखा-'शर्मनाक'। तीसरे ने लिखा-"पोल खुल गई। हेमा मालिनी होली स्पेशल एपिसोड में नजर आईं थी। उन्होंने फिल्म शोले के अपने मशहूर गाने होली के दिन के बारे में कुछ बातें भी शेयर कीं। इंडियन आइडल 15 को श्रेया घोषाल, विशाल ददलानी और बादशाह जज कर रहे हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पूनम शुक्ला मीडिया इंडस्ट्री में 5 सालों से काम कर रही हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत ईटीवी भारत...और देखें
ओटीटी प्लेटफॉर्म्स ने ठुकरा दी थी जॉन अब्राहम की 'The Diplomat', अभिनेता ने किया बड़ा खुलासा
Salman Khan स्टारर 'Sikandar' का ट्रेलर लॉन्च इवेंट हुआ कैंसिल, निराशा हुए लाखों-करोड़ों फैन्स
क्या सच में पवन सिंह के बच्चे की मां बनने वाली थीं अक्षरा सिंह, कराना पड़ा गया था अबॉर्शन?
सिकंदर मूवी: सलमान खान क्यों नहीं कर रहे हैं ताबड़तोड़ प्रमोशन? धमकियों की वजह से सतर्क हैं भाईजान
कॉमेडी मसाला है 'पिंटू की पप्पी', गणेश आचार्य-विजय राज की एक्टिंग पसंद कर रहे हैं फैंस
Purple Cap IPL 2025: फिर मचेगी पर्पल कैप को हासिल करने की होड़, अपने नाम अबतक कर चुके हैं ये प्लेयर, जानिए कुछ रोचक तथ्य
Nagpur Violence: शुक्रवार को 14 लोग और हुए गिरफ्तार, 3 नए केस दर्ज; पढ़िए नागपुर हिंसा में अबतक क्या-क्या हुआ
मलिहाबाद मर्डर केस का आरोपी अजय पुलिस एनकाउंटर में ढेर, अपहरण कर महिला को दिया था मार; दर्ज थे 23 मामले
जस्टिस यशवंत वर्मा कैश केस: बोले हरीश साल्वे- इस तरह के आरोप न्यायपालिका में लोगों के विश्वास के डिगा देते हैं
हमास का वरिष्ठ कमांडर राशिद जहजौह और इस्लामिक जिहाद का नेता अयमान अत्सिला को इजरायली सैन्य बलों ने किया ढेर, IDF ने दी जानकारी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited