Udaariyaan TV सीरियल की एक्ट्रेस Isha Malviya ने खरीदी पहली लग्जरी कार, जानें कीमत

isha malviya buys luxury car check cost: ईशा मालवीय को उड़ारियां सीरियल से ही फेम मिला है। वह जैस्मिन कौर संधू के किरदार में नजर आई थीं। मूल रूप से मध्य प्रदेश की रहने ईशा फिलहाल सिर्फ 19 साल की हैं और इतनी कम उम्र में वो लग्जरी कार की मालकिन बन चुकी हैं।

Isha malviya

Isha Malviya New Car Cost: टीवी अदाकारा ईशा मालवीय इन दिनों बेहद खुश हैं। क्योंकि एक्ट्रेस ने अपनी एक ख्वाहिश पूरी कर ली है। टीवी सीरियल उड़ारियां में हरलीन का किरदार निभा रहीं ईशा मालवीय ने खुद को एक लग्जरी कार गिफ्ट की है। खूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेस ने खुद को अपने पैसों से एक नई कार गिफ्ट की है।

अपनी नई कार की फोटोज एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। ईशा इन तस्वीरों में बहुत खुश दिख रही है क्योंकि वह अपनी लग्जरी कार के साथ पोज दे रही हैं।

उड़ारियां सीरियल, कलर्स टीवी पर प्रसारित होता है। शो हाल ही में जेनरेशन लीप से गुजरा है और दर्शक नए कलाकारों के साथ शानदार कहानी से रोमांचित हो रहे हैं। प्रत्येक नए एपिसोड के साथ, शो और अधिक रोमांचक होता जा रहा है। शो में हरलीन और जैस्मीन की भूमिका निभाने वालीं ईशा मालवीय सबसे प्रतिभाशाली अभिनेत्रियों में से एक हैं और उन्होंने अब खुद को एक शानदार नई कार गिफ्ट में दी है।

End Of Feed