Ishita Dutta के घर गूंजी नन्हे मेहमान की किलकारी, अजय देवगन की ऑनस्क्रीन बेटी बनी मां

Ishita Dutta-Vatsal Seth Blessed with a Baby Boy : टीवी और बॉलीवुड स्टार स्टार वत्सल सेठ और इशिता दत्ता के घर पांच साल बाद किलकारी गूंजी है। स्टार ने बुधवार को एक बेटे का वेलकम किया है। इस खबर के बाद से एक्टर के घर बधाइयों का तांता लग गया है।

Ishita Dutta - Vatsal Seth Blessed With a Baby Boy

Ishita Dutta-Vatsal Seth Blessed with a Baby Boy : टीवी और बॉलीवुड स्टार इशिता दत्ता ( Ishita Dutta) और वत्सल सेठ ( Vatsal Seth) के घर बुधवार को नन्हे मेहमान ने दस्तक दी। एक्ट्रेस इशिता दत्ता ने मुंबई के एक अस्पताल में बेटे को जन्म दिया। ईटाइम्स से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को दोपहर में इशिता ने स्वास्थ्य बेटे को जन्म दिया है। शादी के पांच साल बाद कपल के घर नन्हा मेहमान आया है। बेटा और मां दोनों स्वस्थ है जल्द ही एक्ट्रेस को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज मिल जाएगा।

स्टार वत्सल सेठ और इशिता दत्ता के घर शादी के पाँच साल बाद किलकारी गूंजी है। स्टार ने अपने घर एक बेटे का वेलकम किया है। इस खबर के बाद से एक्टर के घर बधाइयों का तांता लग गया है। बेटे की खबर से स्टार्स के फैंस बेहद खुश नजर आ रहे हैं। बता दें कि एक्ट्रेस काम से ब्रेक लेकर अपना प्रेग्नन्सी पिरीयड एंजॉय कर रही थी। इशिता दत्ता अपने फैंस के साथ सोशल मीडिया पर अक्सर तस्वीरें और रील शेयर करती रहती हैं वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। इशिता ने दृश्यम फिल्म में अजय देवगन की बेटी का किरदार निभाया था। एक्ट्रेस के इस किरदार को फैंस का बेहद प्यार मिला था। तो वहीं इशिता दत्ता के पति वत्सल सेठ आदिपुरुष फिल्म में मेघनाद के किरदार में नजर आए थे और टीवी पर नागिन 6 में लीड रोल से भी चर्चा में थे।

ये हसीनाएं बनी मां

पिछले कुछ दिनों में कई टीवी स्टार्स के घर किलकारियां गूंजी हैं। पिछले एक महीने में एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़, सना खान, गौहर खान, नेहा मर्दा मां बनी हैं। अब इशिता दत्ता भी इस लिस्ट में शामिल हो गई हैं।

End Of Feed