18 साल छोटी एक्ट्रेस संग रोमांस करने की मोटी फीस ले रहे करण कुंद्रा, Ishq Mein Ghayal में बने विलेन!
Ishq Mein Ghayal TV Serial Cast Details: इश्क में घायल सीरीज लिमिटेड एडिशन में आएगी। इसके 100 से 120 एपिसोड ही टेलिकास्ट किए जाएंगे और ये केवल वीकेंड पर प्रसारित होगी। सीरियल का टीजर देखने में काफी प्रॉमसिंग है। ये सीरियल अमेरिकी सुपरनैचुरल ड्रामा, द वैम्पायर डायरीज से इंस्पायर है।
Ishq Mein Ghayal TV Serial
Kundrra Charging and Reem shaikh Ishq Mein Ghayal TV Serial: छोटे परदे पर नए साल 2023 में एक नया टीवी सीरियल शुरू हो रहा है जिसे लेकर इंडस्ट्री में काफी चर्चाएं हैं। इस सीरियल का नाम इश्क में घायल(Ishq Mein Ghayal) है। टीवी सीरियल में करण कुंद्रा, गशमीर महाजनी और रीम शेख लीड रोल निभा रहे हैं। इश्क में घायल जल्द ही कलर्स टीवी पर टेलिकास्ट होगा। हाल ही में इस मचअवेटेड टीवी सीरियल का निर्माताओं ने टीजर रिलीज किया है जो कि देखने में काफी प्रॉमसिंग है। सोशल मीडिया पर शो के प्रोमो को प्रशंसकों से शानदार प्रतिक्रिया मिली है। प्रोमो में 38 साल के करण कुंद्रा को 20 साल की रीम शेख के साथ रोमांस करते दिखाया जा रहा है।संबंधित खबरें
कथित तौर पर, इश्क में घायल सीरीज लिमिटेड एडिशन में आएगी। इसके 100 से 120 एपिसोड ही टेलिकास्ट किए जाएंगे और ये केवल वीकेंड पर प्रसारित होगी। इश्क में घायल के मेकर्स ने पहले इसका टाइटल भेड़िया: इश्क और जूनून रखा था। ये सीरियल अमेरिकी सुपरनैचुरल ड्रामा, द वैम्पायर डायरीज से इंस्पायर है। सीरियल में हमें ईशा (रीम शेख) नाम की एक साहसी युवा लड़की की कहानी देखने को मिलेगी। जो कि वीर और अरमान नाम के दो भाइयों के साथ एक मजबूत बॉन्ड शेयर करेगी, ये दोनों ही शो में वेयरवुल्स हैं। यहां देखें Ishq Mein Ghayal Promo-संबंधित खबरें
एक रिपोर्ट के मुताबिक, करण कुंद्रा शो में काम करने के लिए मोटी फीस ले रहे हैं। यह बताया जा रहा है कि अभिनेता अपने नए शो इश्क में घायल के लिए प्रति एपिसोड 5 लाख रुपए चार्ज कर रहे हैं। यह आश्चर्य के रूप में नहीं समझना चाहिए क्योंकि करण ने अब अपनी फीस बढ़ा दी है। बिग बॉस 15 के स्टार पहले डांस दीवाने जूनियर के एक एपिसोड के लिए भी लगभग 5 लाख चार्ज कर चुके थे।संबंधित खबरें
एक साक्षात्कार में हाल ही में करण कुंद्रा ने अपने नए शो के बारे में बात करते हुए कहा था, 'इस तरह के पॉवर-पैक शो के साथ टेलीविजन पर फिक्शन शैली में वापसी करना मेरे लिए बेहद खुशी की बात है। मैं एक फैंटेसी ड्रामा कर रहा हूं, एक ऐसा जॉनर जिसने मुझे हमेशा आकर्षित किया है, और मुझे खुशी है कि मैं इश्क में घायल के लिए कलर्स के साथ जुड़ रहा हूं। मेरे प्रशंसक मुझे पूरी तरह से अलग अवतार में देखने जा रहे हैं क्योंकि वीर के व्यक्तित्व में इतनी परतें हैं कि मैं पर्दे पर उन्हें जीवंत करने के लिए तैयार हूं।'संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
शिवांगी चौहान author
शिवांगी चौहान सिनेमा के आलावा वीडियो मेकिंग प्रोग्राम और रिपोर्टिंग में खास रुचि रखती हैं। पत्रकारित...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited