18 साल छोटी एक्ट्रेस संग रोमांस करने की मोटी फीस ले रहे करण कुंद्रा, Ishq Mein Ghayal में बने विलेन!

Ishq Mein Ghayal TV Serial Cast Details: इश्क में घायल सीरीज लिमिटेड एडिशन में आएगी। इसके 100 से 120 एपिसोड ही टेलिकास्ट किए जाएंगे और ये केवल वीकेंड पर प्रसारित होगी। सीरियल का टीजर देखने में काफी प्रॉमसिंग है। ये सीरियल अमेरिकी सुपरनैचुरल ड्रामा, द वैम्पायर डायरीज से इंस्पायर है।

Ishq Mein Ghayal TV Serial

Kundrra Charging and Reem shaikh Ishq Mein Ghayal TV Serial: छोटे परदे पर नए साल 2023 में एक नया टीवी सीरियल शुरू हो रहा है जिसे लेकर इंडस्ट्री में काफी चर्चाएं हैं। इस सीरियल का नाम इश्क में घायल(Ishq Mein Ghayal) है। टीवी सीरियल में करण कुंद्रा, गशमीर महाजनी और रीम शेख लीड रोल निभा रहे हैं। इश्क में घायल जल्द ही कलर्स टीवी पर टेलिकास्ट होगा। हाल ही में इस मचअवेटेड टीवी सीरियल का निर्माताओं ने टीजर रिलीज किया है जो कि देखने में काफी प्रॉमसिंग है। सोशल मीडिया पर शो के प्रोमो को प्रशंसकों से शानदार प्रतिक्रिया मिली है। प्रोमो में 38 साल के करण कुंद्रा को 20 साल की रीम शेख के साथ रोमांस करते दिखाया जा रहा है।

संबंधित खबरें

कथित तौर पर, इश्क में घायल सीरीज लिमिटेड एडिशन में आएगी। इसके 100 से 120 एपिसोड ही टेलिकास्ट किए जाएंगे और ये केवल वीकेंड पर प्रसारित होगी। इश्क में घायल के मेकर्स ने पहले इसका टाइटल भेड़िया: इश्क और जूनून रखा था। ये सीरियल अमेरिकी सुपरनैचुरल ड्रामा, द वैम्पायर डायरीज से इंस्पायर है। सीरियल में हमें ईशा (रीम शेख) नाम की एक साहसी युवा लड़की की कहानी देखने को मिलेगी। जो कि वीर और अरमान नाम के दो भाइयों के साथ एक मजबूत बॉन्ड शेयर करेगी, ये दोनों ही शो में वेयरवुल्स हैं। यहां देखें Ishq Mein Ghayal Promo-

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed