'इश्कबाज' फेम Krissann Barretto ने बॉयफ्रेंड संग रचाई शादी, कोर्ट मैरिज कर बचा लिये करोड़ों रुपये

Krissann Barretto Gets Married With Boyfriend Nathan Karamchandani: टीवी के चर्चित शो 'कैसी ये यारियां' और 'इश्कबाज' के जरिए जबरदस्त पहचान बनाने वाली क्रिसन बरेटो शादी के बंधन में बंध गई हैं। उन्होंने बॉयफ्रेंड नाथन करमचंदानी के साथ कोर्ट मैरिज की।

क्रिसन बैरेटो ने रचाई शादी

Krissann Barretto Gets Married With Boyfriend Nathan Karamchandani: टीवी सीरियल 'इश्कबाज' और 'कैसी ये यारियां' के जरिेए जबरदस्त पहचान बनाने वाली क्रिसन बैरेटो हाल ही में सुर्खियों में आ गई हैं। दरअसल, उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड नाथन करमचंदानी के साथ शादी रचा ली है। खास बात तो यह है कि क्रिसन बैरेटो (Krissann Barretto) और नाथन करमचंदानी ने बिना किसी धूम-धड़ाके और फिजूल खर्ची के शादी बहुत ही सादगी से की है। इससे जुड़ी उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं।

क्रिसन बैरेटो (Krissann Barretto) और नाथन करमचंदानी ने कोर्ट में अपनी शादी रजिस्टर कराई। इस मौके पर उनके परिवार के सदस्य और कुछ खास दोस्त मौजूद रहे। इस खास मौके पर जहां क्रिसन बॉडी हगिंग व्हाइट गाउन में दिखाई दीं तो वहीं नाथन करमचंदानी व्हाइट शर्ट और ब्लैक पैंट में नजर आए। दोनों का ही लुक बेहद सिंपल और प्यारा लगा। क्रिसन और नाथन की शादी पर उनके दोस्तों ने तो तस्वीरें साझा कर बधाई दी ही, साथ ही फैंस की खुशी भी सातवें आसमान पर रही।

End Of Feed