Jaadu Teri Nazar: सुंबुल तौकीर खान के शो का धाकड़ प्रोमो हुआ रिलीज, इंसानियत और दावंश की जंग से बटोरेंगे TRP

Jaadu Teri Nazar Promo 2 Release On Internet: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस सुंबुल तौकीर खान जल्द ही नए शो के साथ छोटे पर्दे पर वापसी करने वाली हैं। वह स्टार प्लस पर सुपरनैचुरल शो 'जादू तेरी नजर' से एंट्री करेंगी। हाल ही में इस शो का दूसरा प्रोमो रिलीज हुआ है।

सुंबुल तौकीर खान के नए शो का प्रोमो हुआ रिलीज

Jaadu Teri Nazar: Promo 2 Release On Internet: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस सुंबुल तौकीर खान ने अपनी एक्टिंग से छोटे पर्दे पर तूफान मचाया हुआ है। 'इमली' से लेकर 'काव्या: एक जुनून एक जज्बा' तक में सुंबुल तौकीर खान ने अपनी एक्टिंग से झंडे गाड़ दिये थे। वहीं अब सुंबुल तौकीर खान फिर से छोटे पर्दे पर तूफान मचाने के लिए तैयार हैं। सुंबुल तौकीर खान गुल खान के नए शो 'जादू तेरी नजर' से टीवी पर वापसी करेंगी। जहां बीते दिन इस शो का एक प्रोमो वीडियो रिलीज हुआ था तो वहीं अब एक और प्रोमो वीडियो सामने आया है, जिससे 'जादू तेरी नजर: डायन का मौसम' (Jaadu Teri Nazar) की कहानी लोगों को पता चलती है।

'जादू तेरी नजर: डायन का मौसम' (Jaadu Teri Nazar) का एक प्रोमो वीडियो बीती रात भी सामने आया था, जिसमें दावंश के जन्म के बारे में दिखाया गया। वहीं हाल ही में शो का एक और प्रोमो वीडियो रिलीज हो चुका है, जिसमें दावंश की दुश्मन रीवावंशी का जन्म होते दिखाया गया। प्रोमो वीडियो में नजर आया कि सुंबुल तौकीर खान का किरदार एक बेटी को जन्म देती है, जिसे लेकर कहा जाता है कि ये डायन और दावंश का विनाश करने के लिए चुनी गई है। इस प्रोमो वीडियो को देखकर फैंस का उत्साह बढ़ गया है।

End Of Feed