Jamai Raja फेम Achint Kaur की मां का हुआ निधन, पोस्ट शेयर कर दी फैंस को दुखद खबर

Achint Kaur Mother Passed Away: सीरियल जमाई राजा फेम टीवी एक्ट्रेस अचिंत कौर पर दुखों का पहाड़ टूट गया है। एक्ट्रेस ने आज अपनी माँ को खो दिया है जिसकी खबर उन्होंने सोशल मीडिया पर फैंस संग शेयर की है, साथ यह भी बताया की आज उनकी माँ का अंतिम संस्कार किया जाएगा।

Jamai Raja Achint Kaur Mother Passed Away

Jamai Raja Achint Kaur Mother Passed Away

Achint Kaur Mother Passed Away: टीवी एक्ट्रेस अचिंत कौर अपनी एक्टिंग से छोटे परदे पर राज कर चुकी हैं, हालांकि वह कई समय से लोगों की स्क्रीन से गायब हैं। सीरियल जमाई राजा के बाद अंचित बेहद ही कम प्रोजेक्ट में नजर आई थी। इस बीच आज एक्ट्रेस पर दुखों का पहाड़ टूट गया है, दरअसल अचिंत ने अपनी माँ को आज खो दिया है। इस बात की जानकारी खुद एक्ट्रेस ने अपनी माँ की तस्वीरे शेयर कर सभी को दी है। टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में देखिए एक्ट्रेस का अपनी माँ के लिए ईमोशनल पोस्ट।

सीरियल जमाई राजा (Jamai Raja) फेम अचिंत कौर (Anchit Kaur) की माँ ने आज अपनी अंतिम सांस लेते हुए स्वर्ग सिधार गई हैं। एक्ट्रेस ने अपनी माँ की तस्वीर शेयर कर लिखा कि हम बहुत दुखी मन से अपनी माँ, सुश्री गुरमीत के निधन की दुखद खबर शेयर कर रहे हैं। वह हमें शांतिपूर्वक छोड़कर चली गईं, और जबकि हम दुखी हैं, हमें उनके द्वारा हमारे जीवन में लाए गए प्यार और रोशनी को याद करके सांत्वना मिलती है। कृपया अन्ना को अपने विचारों और प्रार्थनाओं में रखें। टीवी और बॉलीवुड के कई सेलेब्स एक्ट्रेस को संवेदना दे रहे हैं।

एक्ट्रेस की वर्क लाइफ की बात करे तो अचिंत जमाई राजा, क्यूंकि सास भी कभी बहु थी, रणबीर रानों जैसे कई टीवी सीरियल में नजर आ चुकी हैं। 47 वर्षीय एक्ट्रेस ने आज तक शादी नहीं की और सिंगल रहकर अपनी जिंदगी बिता रही हैं। काफी समय तक एक्ट्रेस ने एक्टर मोहन कपूर की डेट किया था, रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों लिव इन रिलेशन में थे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

खुशबू डोगरा author

दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। बॉलीवुड से लेकर टीवी और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की खबरों को लिखने का शौक रखती हूं। खबरों के लिखने का सिल...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited