14 साल बाद सीरियल Phulwa का रीमेक देखना चाहती हैं Jannat Zubair, कहा 'दर्शक पागल हो जाएंगे अगर'...
Jannat Zubair on Remake of Phulwa: टीवी एक्ट्रेस से सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर बन चुकीं जन्नत ज़ुबैर (Jannat Zubair) को सीरियल फुलवा में खूब पसंद किया गया था। अब जन्नत ने फुलवा के मेकर्स गुहार लगाई है की 14 साल बाद फिर एक बार सीरियल को दर्शकों के खातिर बनाया जाए।
Jannat Zubair on Remake of Phulwa: टीवी के साथ-साथ सोशल मीडिया इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस जन्नत ज़ुबैर अक्सर अपनी प्रोफेशनल के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं। एक्ट्रेस ने काफी समय लंबे समय से कोई सीरियल साइन नहीं किया है, जिससे उनके फैंस भी काफी निराश रहते हैं। इन दिनों एक्ट्रेस कलर्स टीवी के रियलिटी शो लाफ्टर शेफ अनलिमिटेड एंटेरटेन्मेंट में नजर आ रही हैं जिसमें वह कई सितारों संग खाना बनाने वाली प्रतयोगिता में भाग लेती हुई नजर आईं। ऐसे में उन्होंने इस दौरान सीरियल फुलवा को लेकर बात की और बताया कि वह फिर एक बार शो का रीमेक देखना चाहती हैं।
एक्ट्रेस जन्नत ज़ुबैर (Jannat Zubair) ने फुलवा (Phulwa) के रीमेक की इच्छा जाहीर कर बताया कि लोग बालिका वधू और ना आना इस देश मेरी लाड़ो जैसे सीरियल के बारे में आज भी बात करते हैं। आज के समय में भी मुझे लोग सीरियल फुलवा की वजह से जानते हैं, जो यह दिखाता है की आज भी लोगों के मन में फुलवा बसी हुई है। मुझे मेकर्स से उम्मीद है की वह फिर एक ऐसा शो बनाएंगे ऐसे में यह देख दर्शक तो पागल हो जाएंगे। फुलवा के बाद एक्ट्रेस ने तू आशिकी और आपके आ जाने जैसी सीरियल में काम कर लोगों के दिलों पर राज किया था।
बात दें की सीरियल की कहानी डाकू प्रभावित चंबल गाँव की थी जिसमें के फुलवा नाम की लड़की रहती थी। यह सीरियल साल 2011 में लॉन्च हुआ था और 2012 में इसका आखरी एपिसोड दिखाया गया था। जन्नत ज़ुबैर के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह अभी तक कई म्यूजिक वीडियो में नजर आ चुकीं है और अपने यूट्यूब वलॉग्स से फैंस का मनोरंजन करती हैं। फुलवा के बाद एक्ट्रेस ने
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। बॉलीवुड से लेकर टीवी और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की खबर...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited