Jasmin Bhasin को आई दोस्त Sidharth Shukla की याद, कहा 'उनके साथ'मेरा खूबसूरत सफर रहा था'...
Jasmin Bhasin Remember Sidharth Shukla: टीवी एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में अपने दोस्त सिद्धार्थ शुक्ला को याद किया। जैस्मिन ने यह भी बताया की कैसे सीरियल दिल से दिल तक के सेट पर दोनों की आपस में बान्डिंग कैसी थी। पूरी खबर जाने के लिए पढिए टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट को।
Jasmin Bhasin Remember Sidharth Shukla
Jasmin Bhasin Remember Sidharth Shukla: टीवी एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन अक्सर अपनी पर्सनल के साथ-साथ प्रोफेशनल लाइफ को लेकर इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई हैं। टीवी इंडस्ट्री में जादू चलाने के बाद एक्ट्रेस पंजाबी फिल्मों में अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीतने में लगी हुई हैं। इन दो एक्ट्रेस ने अपने बढ़ते स्टारडम का आनंद ले रही हैं क्यूंकी उनकी पंजाबी फिल्में काफी हिट रही हैं बड़े परदे पर। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने अपने दिल से दिल तक सीरियल के को स्टार सिद्धार्थ शुक्ला को याद किया। इस इंटरव्यू में एक्ट्रेस मे अपने और दिवगंत एक्टर की बान्डिंग को लेकर फैंस को बातें बताई।
सीरियल दिल से दिल तक में जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin), रश्मि देसाई और सिद्धार्थ शुक्ला ने साथ काम किया था। टीवी एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में खुलासा किया की वह सीरियल के सेट पर काफी नर्वस थीं। ऐसे में उस समय सिद्धार्थ शुक्ला ने एक्ट्रेस का कॉन्फिडेंस और शो में बनने रहने की काफी मदत की थी। पिंकविला से की बातचीत के दौरान जैस्मिन कहती हैं कि मैं सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) के चलते शो में टिक पाई, वह सेट पर मेरे चीयरलीडर, समर्थक थे और हर चीज के लिए मुझे हौसला देते थे।
जैस्मिन भसीन और सिद्धार्थ शुक्ला कितने अच्छे दोस्त थे यह बात बिग बॉस 13 के एक एपिसोड में देखने को मिली थी। एक्ट्रेस कहती हैं कि सिद्धार्थ और मैं एक साथ खाना खाते और घूमते थे। बेशक हमारे बीच कई गलतफहमियाँ और झगड़े हुए लेकिन हम हमेशा एक दूजे के दोस्त रहे। बात दें की बिग बॉस 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला की दिल का दौरा पड़ने की वजह से मौत हुई थी। साल 2021 में उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था लेकिन आज भी वह फैंस की यादों में जिंदा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। बॉलीवुड से लेकर टीवी और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की खबरों को लिखने का शौक रखती हूं। खबरों के लिखने का सिल...और देखें
Bigg Boss 18: दिग्विजय राठी के जाते ही करण वीर-चुम दरांग में पड़ी दरार! मुंह पर एक्ट्रेस को कहा Selfish
Karan Aujla और Vicky Kaushal के मूव्स पर झूमे मुंबई वाले, भीड़ ने जोर-जोर से पुकारा कैटरीना भाभी का नाम
Pushpa 2 Box Office Collection Day 17: बाहुबली 2 के रिकॉर्ड को चकनाचूर करने ही वाली है Allu Arjun की पुष्पा 2, देखें अभी तक की कमाई
Bigg Boss 18: दिग्विजय सिंह राठी के बाद इन दो हसीनाओं का कटा पत्ता, फैंस बोले- मजा आ गया...
Allu Arjun ने रोड शो के आरोपों को बताया गलत, प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलें-'प्लीज मुझे जज मत करिए मैं वैसा इंसान...'
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited