आरती सिंह के बाद Ali Goni-Jasmine Bhasin करने वाले हैं शादी! एक्टर ने दिया हिंट

जैस्मीन भसीन (Jasmine Bhasin) और अली गोनी (Ali Goni) लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। कपल की सोशल मीडिया पर जबरदस्त फैन फॉलोइंग हैं। फैंस चाहते हैं कि कपल जल्द से जल्द शादी कर लें। अब एक्टर अली ने अपनी शादी के प्लान को लेकर चुप्पी तोड़ी है।

Jasmine Bhasin and Ali Goni (credit Pic: Instagram)

Jasmine Bhasin and Ali Goni: जैस्मीन भसीन और अली गोनी टीवी के पावर कपल में से एक हैं। कपल हर इवेंट में साथ में स्पॉट होता है। दोनों एक-दूसरे के प्रति प्यार जताने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं। कपल की सोशल मीडिया पर जबरदस्त फैन फॉलोइंग हैं। फैंस चाहते हैं कि दोनों जल्द से जल्द शादी कर लें। बिग बॉस के घर में अली ने जैस्मीन के लिए अपने प्यार का इजहार किया था। इसके बाद से दोनों साथ में है। अली ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में शादी के प्लान को लेकर खुलासा किया है।

अली ने वेडिंग प्लान के बारे में बात करते हुए कहा, हम दोनों शादी करना चाहते हैं। इसके बारे में तो हमें सोचने की जरूरत नहीं हैं। मेरी मां चाहती हैं कि मैं जल्द से जल्द शादी करूं। अली से पूछा गया कि क्या आप दोनों इस साल शादी कर लेंगे।

End Of Feed