लेंस के कारण ऐसे हो गई है Jasmine Bhasin की आँखों की हालत, Aly Goni ने तस्वीर शेयर कर दी सभी यह हिदायत

Aly Goni shared Updates on Jasmine Bhasin Eye Problem: टीवी एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन इन दिनों अपनी आँखें खराब होने की वजह से सुर्खियों में हैं। ऐसे में उनके बॉयफ्रेंड अली गोनी ने एक्ट्रेस के ट्रीटमेंट से जुड़ा अपडेट दिया है साथ ही फैंस को लेंस ना पहनने की सलाह दी है।

Aly Goni shared Updates on Jasmine Bhasin Eye Problem

Aly Goni shared Updates on Jasmine Bhasin Eye Problem: टीवी इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन इन दिनों अपनी पर्सनल के साथ-साथ प्रोफेशनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनीं हुई हैं। ऐसे में कुछ दिन पहले लेंस लगाने के कारण जैस्मिन की आँखों का कॉर्निया खराब हो गया, जिससे एक्ट्रेस को दिखना बंद हो गया। अब हेल्थ को लेकर अली गोनी ने फैंस संग अपनी गर्लफ्रेंड जैस्मिन भसीन के ट्रीटमेंट प्रोसेस के बारे में शेयर किया है। साथ ही अली ने लेंस पहनने वाले लोगों को एक जरूरी सलाह भी दी है। टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में पढिए पूरी खबर-

Aly Goni shared Updates on Jasmine Bhasin Eye Problem

जैस्मिन भसीन (Jasmine Bhasin) दिल्ली के एक ईवेंट में पहुंची थी ऐसे में उन्होंने लेंस लगाए लेकिन थोड़ी देर बार एक्ट्रेस को आँखों में जलन होने लगी। टीवी एक्ट्रेस दर्द सहन करती रही और अपने काम को ऊपर रख उन्होंने ईवेंट भी अटेंड किया लेकिन कुछ देर बार जैस्मिन को दिखना बंद हो गया। ऐसे में अब एक्ट्रेस के बॉयफ्रेंड अली गोनी (Aly Goni) ने सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर की है जिसमें जैस्मिन के आँखों का इलाज चल रहा है।

Aly Goni shared Updates on Jasmine Bhasin Eye Problem

सिर्फ यही नहीं एक्टर ने सभी को हिदायत देते हुए लिखा कि 'कृपया कर लेंस इस्तमाल करने से पहले उसे अच्छी तरह देख लें। लेंस पहनने से बच्चे और आँखों में लेसिक ऑपरेशन करा लें। तस्वीर में जैस्मिन भसीन की आँखें दिखाई दे रही है जिसमें लेंस की वजह से आँखों के कॉर्निया को काफी नुकसान पहुंचा है। इस समय सभी फैंस एक्ट्रेस की ठीक होने की दुआ कर रहे हैं।

End Of Feed