जलने लगीं आँख, दर्द करती रही सहन, Jasmine Bhasin को अचानक दिखना हुआ बंद, लेंस लगाते ही अभिनेत्री की हालत हुई खराब

Jasmine Bhasin Eye Cornea Damaged: टीवी एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। एक्ट्रेस की एक आँख से दिखना बंद हो गया है ऐसे में वह अपना इलाज करा रही है। आखिर ऐसा क्या हुआ जानिए टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में।

Jasmin Bhasin eyes got damage after wearing lense

Jasmine Bhasin Eye Cornea Damaged: टीवी इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन अक्सर अपनी पर्सनल के साथ-साथ प्रोफेशनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस संग एक ऐसा हादसा हुआ जिसे सुन फैंस और उनके चाहने वाले चिंता में आ गए हैं। एक्ट्रेस को एक आँख से दिखना बंद हो गया है जिसका कारण है लेंस। लेंस पहनते ही एक्ट्रेस को पूरी तरह से दिखना बंद हो गया है जिसका वह इलाज करा रही है। टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में पढिए आखिर यह पूरा मामला है क्या।

टीवी एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन (Jasmine Bhasin) की सोशल मीडिया पर काफी तस्वीरें वायरल हो रही हैं जिसमें वह अपनी एक आँख पर पट्टी बांधे घूम रही है। रिपोर्ट्स का कहना है कि लेंस समस्या के कारण जैस्मिन अपनी आंखों पर पट्टी बांधने के कारण मुश्किल दौर से गुजर रही हैं। एक्ट्रेस ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि 'मैं 17 जुलाई को एक इवेंट के लिए दिल्ली में थी। मुझे नहीं पता कि मेरे लेंस में क्या समस्या थी, लेकिन उन्हें पहनने के बाद, मेरी आँखों में दर्द होने लगा और दर्द धीरे-धीरे बढ़ता गया। मैं डॉक्टर के पास जाना चाहती थी, लेकिन काम मेरे लिए पहले थे जिसके चलते मैंने इवेंट में जाने और फिर डॉक्टर के पास जाने का फैसला किया।”

इसी के साथ डॉक्टर ने जैस्मिन को बताया की उनके आँखों की कोरिनिया खराब हो गई हैं जिसके चलते उनका इलजा करना पड़ेगा। फैंस एक्ट्रेस के जल्द से जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं। इसी के साथ एक्ट्रेस ने टीवी के साथ-साथ पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू कर लिया है।

End Of Feed