Jay Bhanushali ने बताया कलर्स का फेस ही होगा Bigg Boss 16 Winner, देखें कैसे उड़ाईं मेकर्स की धज्जियां!
Jay Bhanushali Said Priyanka Chahar Choudhary Will Be Winner: वैसे बिग बॉस में अक्सर देखा गया है कि हर सीजन की ट्रॉफी ज्यादातर उन सितारों ने हासिल की है, जो कलर्स के फेमस शोज का हिस्सा रह चुके हैं। चाहे सिद्धार्थ शुक्ला से लेकर रुबीना दिलाइक हों या फिर दीपिका कक्कड़।

bigg boss 16 news
हाल में ही जब जय भानुशाली से पूछा गया कि बिग बॉस 16 का विनर कौन होगा? तो इस सवाल पर जय भानुशाली ने तंज मारते हुए शो के मेकर्स और चैनल पर सवाल खड़े किए हैं। जय भानुशाली से सवाल किया गया कि अर्चना गौतम, शालीन भनोट, शिव ठाकरे, स्टैन और प्रियंका चाहर चौधरी में से बिग बॉस 16 का विनर कौन हो सकता है? इस सवाल पर तपाक से जय भानुशाली ने कहा कि इनमें से कलर्स चैनल वाला कौन है। इस पर रिपोर्टर ने कहा प्रियंका... तो वह कहते हैं- बस वही शो जीत सकती है। फिर मौका लगा तो शिव जीत सकते हैं।
संबंधित खबरें
जय भानुशाली का ये वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। वैसे बिग बॉस में अक्सर देखा गया है कि हर सीजन की ट्रॉफी ज्यादातर उन सितारों ने हासिल की है, जो कलर्स के फेमस शोज का हिस्सा रह चुके हैं। चाहे सिद्धार्थ शुक्ला से लेकर रुबीना दिलाइक हों या फिर दीपिका कक्कड़। कलर्स से जुड़े कई सितारों ने ही बिग बॉस की ट्रॉफी अपने नाम की है।
आपको बता दें, प्रियंका चाहर चौधरी ने बिग बॉस में आने से पहले उड़ारियां में काम किया था। इसमें वो अंकित गुप्ता के साथ लीड रोल में नजर आई थीं। बाद में बिग बॉस में आने के बाद से प्रियंका को ही विनर बताया जा रहा है। खैर अब ग्रैंड फिनाले में ही मालूम पड़ेगा कि किसके हाथ में ट्रॉफी जाती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शिवांगी चौहान सिनेमा के आलावा वीडियो मेकिंग प्रोग्राम और रिपोर्टिंग में खास रुचि रखती हैं। पत्रकारिता में 6 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाली शिवांगी क...और देखें

Hina Khan के लिए चट्टान की तरह खड़े रहे रॉकी जैसवाल को मिली दुनियाभर की तारीफें, अब बोले- इसमें क्या खास किया

Anupama: इफ्तार पार्टी में Rupali Ganguly ने हाथ जोड़कर की प्रार्थना, वीडियो देख लोगों ने कहा 'यहां भी एक्टिंग...'

नागा चैतन्य से लड़ाई के बाद माफी नहीं मांगती हैं शोभिता धुलिपाला, ये है इसके पीछे की वजह

Sikandar box office collection day 1: सलमान खान के करियर की सबसे बड़ी ओपनर साबित होगी 'सिकंदर', इतने हजार बिके टिकट्स

Recall: शराब में धुत महेश भट्ट को जब टैक्सी से घर छोड़ने गए सलमान खान-अरबाज खान, भूल गए घर का ही पता
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited