होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

बेटी को लिपस्टिक लगाने पर जय भानुशाली ने किया पत्नी को सपोर्ट, बोले- इसमें गलत क्या है...

एक्टर जय भानुशाली (Jay Bhanushali) लंबे समय बाद टीवी पर वापसी कर रहे हैं। एक्टर टीना दत्ता के साथ हम रहे ना हम शो में नजर आएंगे। एक्टर ने तारा को मेकअप लगाने पर पत्नी माही विज को सपोर्ट किया है। एक्टर ने कहा कि हर बेटी अपनी मां जैसी बनना चाहती हैं।

Jajy Bhanushali and Mahi vijJajy Bhanushali and Mahi vijJajy Bhanushali and Mahi vij

Jay Bhanushali and Mahi vij (Credit pic: instagram)

लागी तुझसे लगन फेम एक्ट्रेस माही विज (Mahhi Vij) अपनी बेटी तारा को लिपस्टिक लगाने पर बुरी तरह से ट्रोल हुई थीं। एक्ट्रेस अपनी बेटी तारा के साथ भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के बेटे लक्ष्य की पहली बर्थडे पार्टी में पहुंची थीं। इस दौरान एक्ट्रेस की बेटी तारा ने आंखों पर लाइनर और लिपस्टिक लगाई थी। तारा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। अब इस वीडियो पर माही के पति जय भानुशाली (Jay Bhanushali) ने रिएक्ट किया है।

एक्टर ने अपने पत्नी को सपोर्ट किया है। जय भानुशाली लंबे समय बाद टीवी पर कम बैक कर रहे हैं। इस शो में उनके साथ टीना दत्ता (Tina Datta) लीड रोल में है। जय ने कहा कि हम सब जानते हैं कि लड़कियों को मेकअप करना कितना पसंद है। हर बेटी अपनी मां की तरह बनना चाहती हैं। अगर मम्मी लिपस्टिक लगा रही है तो बेटी भी लगाना चाहेगी।

जय ने पत्नी माही को किया सपोर्ट

End Of Feed