Jennifer Mistry ने Asit Modi पर लगाया गंभीर आरोप, बोली 'उन्होंने कहा तुम्हारे होठ बहुत...'

Jennifer Mistry-Asit Modi Case: तारक मेहता का उल्टा चश्मा अदाकारा जेनिफर मिस्त्री ने शो के निर्माता असित मोदी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि एक बार उन्होंने अदाकारा को अपने रूम में शराब पीने के लिए बुलाया था और कहा था कि उनके होठ बहुत ही सुंदर हैं।

Jennifer Mistry Asit Modi Case

Jennifer Mistry-Asit Modi Case: तारक मेहता का उल्टा चश्मा अदाकारा जेनिफर मिस्त्री (Jennifer Mistry) ने शो के निर्माता असित मोदी (Asit Modi) पर सेक्सुअल हैरेसमेंट का आरोप लगाकर सबको हिला डाला है। जेनिफर मिस्त्री ने मीडिया को जानकारी दी थी कि असित मोदी ने कैसे उन्हें परेशान करने की कोशिश की थी, जिसके बाद उन्होंने निर्माता के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। अदाकारा जेनिफर मिस्त्री ने पिंकविला को दिए लेटेस्ट इंटरव्यू में असित मोदी पर एक और गंभीर आरोप लगाया है। जेनिफर ने पोर्टल को जानकारी दी है कि असित ने उन्हें अपने रूम में आने का न्योता दिया था।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

जेनिफर मिस्त्री ने बताया कि असित मोदी ने एक बार उन्हें अपने रूम में आने का न्योता किया था और कहा था कि वो उन्हें किस करना चाहते हैं। अदाकारा के अनुसार, 'असित ने एक बार कहा था कि तुम्हारे होठ बहुत सुंदर लग रहे हैं, पकड़कर किस कर लूं। तुम अकेले रूम में क्या करती हो? मेरे रूम में आ जाओ। तुम्हारी रूम पार्टनर तो चली जाती है, तुम मेरे रूम आ जाया करो, दारू पीते हैं।'

संबंधित खबरें
End Of Feed