Jennifer Winget ने 'दिल मिल गए' के 14 सालों बाद थामा करण वाही का हाथ, अब पर्दे पर करेंगी धांसू वापसी

Jennifer Winget To Make Comeback With Karan Wahi: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट की वापसी का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। खास बात तो यह है कि एक्ट्रेस ने 'दिल मिल गए' के 14 सालों बाद करण वाही का हाथ थामा है।

जेनिफर विंगेट और करण वाही 14 सालों बाद फिर से आए साथ

Jennifer Winget To Make Comeback With Karan Wahi: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट लंबे समय से पर्दे से दूर हैं। टीवी पर उनकी वापसी का फैंस भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। उन्हें लेकर कई बार खबर भी आई थी कि वह एकता कपूर के शो के साथ छोटे पर्दे पर वापसी करेंगी। इन सबसे इतर खास बात तो यह है कि जेनिफर विंगेट (Jennifer Winget) ने 'दिल मिल गए' के को-स्टार करण वाही (Karan Wahi) के साथ अगले प्रोजेक्ट में नजर आने वाली हैं। अपने अगले प्रोजेक्ट के लिए जेनिफर विंगेट और करण वाही ने तैयारियां भी जोरों-शोरों पर शुरू कर दी है।

जेनिफर विंगेट (Jennifer Winget) और करण वाही ने 'दिल मिल गए' के 14 सालों बाद फिर हाथ मिलाया है। जेनिफर विंगेट और करण वाही (Karan Wahi) ने अपने-अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से कुछ तस्वीरें भी साझा की हैं, जिसमें वे अनिरुद्ध राजदेरकर के साथ पोज देते दिखाई दिये। करण वाही ने पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा, "करीब 14 सालों बाद, हम वापिस आ गए हैं। सभी 'दिल मिल गए' के बच्चों के लिए जो अब बच्चे नहीं रहे होंगे।" जेनिफर विंगेट और करण वाही की तस्वीरें देखने के बाद फैंस की एक्साइटमेंट भी सातवें आसमान पर है।

दो बहनों की प्रेम कहानी होगी जेनिफर और करण का अपकमिंग शो

End Of Feed