करण जौहर ने छोड़ा Jhalak Dikhhla Jaa 10, Terence Lewis करेंगे रिप्लेस
Karan johar Exits From Jhalak Dikhhla Jaa 10: अब झलक दिखला जा 10 के अपकमिंग एपिसोड में एक जज ने भी शो छोड़ दिया है। इसी के साथ टेरेंस लेविस ने शो में जगह बना ली है।
jhalak dikhla jaa 10
झलक दिखला जा 10 में जज बनेंगे टेरेंस लुईस
अब झलक दिखला जा 10 के अपकमिंग एपिसोड में एक जज ने भी शो छोड़ दिया है। इसी के साथ टेरेंस लेविस ने शो में जगह बना ली है। सेलिब्रिटी कोरियोग्राफर टेरेंस लुईस इस बार झलक दिखला जा 10 में करण जौहर की जगह लेंगे। जी हां, आपने उसे सही पढ़ा है। करण इस बार झलक दिखला जा 10 की शूटिंग में शामिल नहीं हो पाएंगे और इसलिए आने वाले एपिसोड में उनकी जगह टेरेंस जज के रूप में नजर आएंगे। कुछ हफ्ते पहले टेरेंस लुईस ने नोरा की जगह झलक दिखला जा 10 के सेट पर जज के रूप में शिरकत की थी। नोरा के कुछ निजी कारण थे जिसके कारण वह शूटिंग के लिए मौजूद नहीं थीं।
इस बार यह नोरा फतेही और टेरेंस लुईस के लिए एक तरह का पुनर्मिलन होगा। वे दोनों पहले अन्य रियलिटी टीवी शो में जज रह चुके हैं। उन्हें मंच पर उनके डांस बिट्स और उनकी सिज़लिंग केमिस्ट्री के साथ देखा जाएगा। लेकिन टेरेंस और नोरा दोनों ने कहा है कि वे दोस्त हैं और कुछ नहीं। कुछ सालों पहले एक क्लिप वायरल होने के बाद नोरा को अनुचित तरीके से छूने के लिए टेरेंस को फैन्स ने फटकार लगाई थी। कोरियोग्राफर टेरेंस इस बवाल से हैरान रह गए और उन्होंने सफाई में कहा था कि नोरा को पहले ऐसे कभी नहीं छुआ था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
शिवांगी चौहान सिनेमा के आलावा वीडियो मेकिंग प्रोग्राम और रिपोर्टिंग में खास रुचि रखती हैं। पत्रकारिता में 6 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाली शिवांगी क...और देखें
Emergency Box Office Collection Day 2: कंगना रनौत की इमरजेंसी ने मारी उछाल, दूसरे दिन मेकर्स ने ली राहत भरी सांस
Bigg Boss 18: फिनाले में शो के लव बर्ड्स करेंगे जमकर रोमांस, चुम की खूबसूरती पर बर्फ की तरह पिघले करण वीर मेहरा
Bigg Boss 18: ग्रैंड फिनाले में विवियन और करण की दोस्ती में फिर फंसी शिल्पा शिरोडकर, राज माता बन बांटे 50-50 दिन
जावेद अख्तर के जन्मदिन पर बैठी संगीत की महफ़िल, आमिर खान और फरहान अख्तर ने गाया 'दिल चाहता है'
उर्वशी रौतेला ने डिलीट की सैफ अली खान से मांगी हुई माफी, पेड पीआर पर अचानक भड़की एक्ट्रेस
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited