Jhalak Dikhhla Jaa 10: झलक दिखला जा 10 में सृति झा की हुई एंट्री, शो की बनीं पहली वाइल्ड कार्ड

Sriti Jha entry in Jhalak Dikhhla Jaa 10: हमने पहले निशांत भट्ट के शो में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के रूप में प्रवेश करने के बारे में खुलासा किया था। अब सृति झा भी वाइल्ड कार्ड एंट्री के रूप में झलक दिखला जा 10 में एंट्री करने वाली हैं।

Sriti Jha

Jhalak Dikhhla Jaa 10: झलक दिखला जा 10 को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है। हर हफ्ते कंटेस्टेंट्स शो में एक से बढ़कर एक शानदार परफॉर्मेंस दे रहे हैं। इस बार पूरे वीकेंड पर नवरात्रि की रौनक छा जा चुकी है। फाइनलिस्ट देश के विभिन्न राज्यों की विभिन्न संस्कृतियों की झलक मंच पर प्रस्तुत कर रहे हैं।

संबंधित खबरें

अब दिलचस्प खबर यह है कि खतरों के खिलाड़ी में प्रशंसकों को सरप्राइज करने वालीं सृति झा भी झलक दिखला जा हिस्सा बनने वाली हैं।

संबंधित खबरें

जी हां, सृति झा को अब हम वाइल्ड कार्ड एंट्री के रूप में झलक दिखला जा 10 में एंट्री करते हुए देखने वाले हैं। हमने पहले निशांत भट्ट के शो में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के रूप में प्रवेश करने के बारे में खुलासा किया था। अब सृति झा भी इसका हिस्सा बनने वाली हैं। हमने सृति झा को स्टंट करते हुए। ओपन माइक, पेंटिंग, बुनाई पर हाथ आजमाते हुए देखा था। अब सृति अपने प्रशंसकों को एक और कौशल से मंत्रमुग्ध करने के लिए तैयार है। हालांकि दर्शकों ने सृति को पहले भी परफॉर्मेंस करते देखा है। झलक के मंच पर अब सृति झा को हम डांसिंग मूव्स दिखाते हुए देखने वाले हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed