Jhalak Dikhla Jaa 10: कैटरीना नहीं ये एक्ट्रेस है विक्की कौशल का क्रश, एक्टर ने किया अपने प्यार का इजहार

Jhalak Dikhhla Jaa 10: झलक दिखला जा 10 अपने सेमी फिनाले वीके में आ चुका है। शो पर विक्की कौशल बतौर स्पेशल गेस्ट पहुंचे। एक्टर ने नेशनल टेलीविजन पर अपने क्रश का खुलासा किया।

vicky kaushal (credit pic: instagram)

कलर्स टीवी के डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा 10 (Jhalak Dikhla Jaa 10) अपने सेमी फिनाले वीक में पहुंच चुका है। झलक दिखला जा 10 के सेमी-फिनाले में विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और काजोल (Kajol) बतौर स्पेशल गेस्ट पहुंचे हैं। विक्की अपनी अपकमिंग फिल्म नाम गोविंदा मेरा के प्रमोशन के लिए गए थे। इस फिल्म में विक्की के साथ कियारा आडवाणी और भूमि पेडनेकर लीड रोल में हैं। कलर्स टीवी ने अपने इंस्टाग्राम पर प्रोमो शेयर किया है। प्रोमो में विक्की कौशल अपने क्रश के नाम का खुलासा करते हुए नजर आ रहे हैं।

संबंधित खबरें

प्रोमो में विक्की कहते हैं कि मैं आप सभी के सामने एक खुलासा करना चाहता हूं कि मैं अपने फर्स्ट क्रश के बगल में बैठा हुआ हूं। अगर मैं आपके के साथ 2 से 20 सेकेंड भी डांस कर पाऊं तो मुझे लगेगा मेरे जिंदगी सेट हो गई। विक्की माधुरी के साथ अरे रे क्या हुआ गाने पर डांस करते हुए नजर आ रही हैं। विक्की और माधुरी का डांस वीडियो दर्शकों को बेहद पसंद आ रहा है।

संबंधित खबरें

विक्की ने अपनी क्रश के नाम का किया खुलासा

संबंधित खबरें
End Of Feed