Jhalak Dikhhla Jaa 11: अब्दू रोजिक ने ली 'झलक दिखला जा 11' में एंट्री, अपने किलर मूव्स से छोटा भाईजान करेंगे दर्शकों को इंप्रेस

Jhalak Dikhhla Jaa 11: डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा 11 में अब्दू रोजिक बतौर कंटेस्टेंट एंट्री लेने वाले हैं। अब्दू अपने इस नए शो को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। शो में अब्दू के डांस मूव्स और एक्सप्रेशन्स को देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं।

Abdu Rozik (credit pic: instagram)

Jhalak Dikhhla Jaa 11: सोनी टीवी का मोस्ट पॉपुलर रियलिटी शो झलक दिखला जा 11 टीआरपी की लिस्ट में टॉप पर रहता है। शो में टीवी के चहेते सितारों ने हिस्सा लिया है। कंटेस्टेंट्स शो में अपने डांस का जलवा बिखेर रहे हैं। अब शो में इंटरनेशनल सेंसेशन अब्दू रोजिक (Abdu Rozik) हिस्सा लेने वाले हैं। अब्दू को शो में देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं। फैंस अब्दू के इस हूनर को देखने के लिए बेताब हैं। अब्दू ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इसके बारे में जानकारी दी है।

संबंधित खबरें

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 17: सुशांत सिंह राजपूत को लेकर पजेसिव थीं अंकिता, बोलीं- मुझे उसके डांस पार्टनर से होती थी जलन

संबंधित खबरें

अब्दू ने इंस्टाग्राम पर लिखा, मैं झलक दिखला जा 11 का हिस्सा होने के लिए एक्साइटेड हूं। मैं इस एडवेंचर्स जर्नी के लिए तैयार हूं। भारत के लोगों ने मुझे बहुत प्यार और सम्मान दिया है। आप सभी का सपोर्ट मेरे लिए बहुत मायने रखता है। मैं गाने और डांस की जर्नी के लिए तैयार हूं। दर्शक को अब्दू के डांस मूव्स और एक्सप्रेशन्स को देखने का बेसब्री से इंतजार है।

संबंधित खबरें
End Of Feed