Jhalak Dikhhla Jaa 11: धमाकेदार डांस से बाकियों को क्या धूल चटाएगी Sumbul Touqeer, बढ़ती अटकलों के बीच एक्ट्रेस ने किया खुलासा

Sumbul Touqeer on Jhalak Dikhhla Jaa 11: कुछ समय से खबरें आ रही थी टीवी एक्ट्रेस सुंबुल तौकीर खान कलर्स टीवी के शो झलक दिखला जा 11 में हिस्सा ले सकती हैं। अब इन ख़बरों के बीच सुंबुल ने खुलासा किया है, जानिए इस खास रिपोर्ट में।

Sumbul Touqeer on Jhalak Dikhhla Jaa 11

Sumbul Touqeer on Jhalak Dikhhla Jaa 11

Sumbul Touqeer on Jhalak Dikhhla Jaa 11: टीवी इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस सुंबुल तौकीर खान पर्सनल के साथ-साथ प्रोफेशनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं। एक्ट्रेस अपनी एक्टिंग से घर-घर मशहूर हैं। जल्द ही कलर्स टीवी के डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा सीजन 11 शुरू होने वाला है। ऐसे में मेकर्स एक से बढ़ कर कंटेस्टेंट की खोज में जुटे हुए हैं। हाल ही में शो के लिए सुंबुल का नाम सामने आ रहा था। अब एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू के दौरान शो में हिस्सा लेने की ख़बरों पर बयान दे दिया है।

जूम टीवी को इंटरव्यू देते हुए एक्ट्रेस सुंबुल तौकीर (Sumbul Touqeer) ने खुलासा किया है की वो शो में हिस्सा ले रही हैं या नहीं। एक्ट्रेस ने कहा की अभी तक ऐसा नहीं है, लेकिन में जरूर झलक दिखला जा 11 (Jhalak Dikhhla Jaa 11) करना चाहूंगी। क्यूंकि मुझे डांस करना पसंद है, मौका मिले तो मैं जरूर करना चाहूंगी। ऐसे में फैंस उम्मीद कर रहे हैं की एक्ट्रेस शो में जरूर हिस्सा लें। जानकरी के लिए बता दें की एक्ट्रेस इससे पहले बिग बॉस 16 में नजर आ चुकी हैं।

इसी के साथ एक्ट्रेस इन समय सोनी टीवी के सीरियल 'काव्या एक जज्बा एक जूनून' में नजर आ रही हैं। सीरियल में एक्ट्रेस के आईएस अफसर की भूमिका निभा रही हैं। शो कोदर्शक बेहद पसंद कर रहे हैं। कुछ ही समय पहले एक्ट्रेस के पिता ने दूसरी शादी की है, जो काफी चर्चा में रही।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

खुशबू डोगरा author

दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। बॉलीवुड से लेकर टीवी और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की खबरों को लिखने का शौक रखती हूं। खबरों के लिखने का सिल...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited