Jhalak Dikhlaa Jaa 10 : रश्मिका मंदाना और माधुरी ने एक - दूसरे को दी एक्टिंग में टक्कर, आपको किसकी एक्टिंग ने किया इंप्रेस

Jhalak Dikhlaa Jaa 10: डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा दर्शकों को बेहद पसंद है। इस बार शो में रश्मिका मंदाना स्पेशल गेस्ट के रूप में नजर आईं। एक्ट्रेस अपनी फिल्म गुड बाय के प्रमोशन के लिए पहुंची हैं।

jhalak dikhlaa jaa (1)

jhalak dikhlaa jaa 10 (credit pic: instagram)

Jhalak Dikhlaa Jaa 10: साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना अपनी फिल्म गुडबाय का जमकर प्रमोशन कर रही हैं। रश्मिका साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से एक हैं। एक्ट्रेस साउथ के बाद हिंदी फिल्मों में डेब्यू कर रही है। एक्ट्रेस गुडबाय से हिंदी फिल्मों में डेब्यू कर रही हैं। रश्मिका अपनी डेब्यू फिल्म को प्रमोट करने के लिए झलक दिखला जा 10 के मंच पर पहुंचीं। एक्ट्रेस ने शो के कंटेस्टेंट्स के साथ- साथ जजेस के साथ भी जमकर डांस किया। कलर्स टीवी की तरफ से रश्मिका के कई वीडियो रिलीज हुए हैं।

वीडियो में रश्मिका और माधुरी दीक्षित एक -दूसरे को एक्टिंग में कंपटीशन देते नजर आ रही हैं। वीडियो में माधुरी रश्मिका से कहती हैं आज मेरे पास प्रॉपर्टी है, बैक बैलेंस है, गाड़ी है, बंगला है और तुम्हारे पास क्या है? रश्मिका कहती हैं मेरे पास कुछ नहीं है। मनीष रश्मिका को इस डायलॉग को कॉपी करने के लिए कहते हैं। रश्मिका अपने अंदाज में इस डायलॉग को बोलती है। फैंस को दोनों की जुगलबंदी बेहद पंसद है।

माधुरी और रश्मिका के बीच दिखीं जबरदस्त जुगलबंदी

माधुरी की वजह से एक्ट्रेस बनीं रश्मिका

इसके अलावा रश्मिका ने माधुरी के साथ सामी- सामी पर डांस किया। डांस के बाद एक्ट्रेस कहती हैं कि मैं आज आपकी वजह से एक्ट्रेस बन पाई हूं। उन्होंने कहा, मैंने बचपन में आपकी डांस स्टेप्स और एक्टिंग को कॉपी करती थीं। रश्मिका ने कहा, अगर मैं आज एक्ट्रेस बन पाई हूं, तो उसका कारण सिर्फ आप हैं। एक्ट्रेस की बातों ने माधुरी का दिल छू लिया। दोनों एक्ट्रेस ने एक- दूसरे को गले लगाया। इस बार का झलक दिखला जा 10 एपिसोड काफी धमाकेदार होने वाला है।

गुड बाय को लेकर रश्मिका इन दिनों छाई हुई हैं। एक्ट्रेस अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए अलग- अलग शो में नजर आ रही हैं। गुडबाय में रश्मिका के साथ अमिताभ बच्चन और नीना गुप्ता मुख्य भूमिका में हैं। ये फिल्म 7 अक्टूबर को रिलीज होगी। गुड बाय एक फैमिली ड्रामा फिल्म है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited