Jhalak Dikhlaa Jaa 10 : रश्मिका मंदाना और माधुरी ने एक - दूसरे को दी एक्टिंग में टक्कर, आपको किसकी एक्टिंग ने किया इंप्रेस

Jhalak Dikhlaa Jaa 10: डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा दर्शकों को बेहद पसंद है। इस बार शो में रश्मिका मंदाना स्पेशल गेस्ट के रूप में नजर आईं। एक्ट्रेस अपनी फिल्म गुड बाय के प्रमोशन के लिए पहुंची हैं।

jhalak dikhlaa jaa 10 (credit pic: instagram)

Jhalak Dikhlaa Jaa 10: साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना अपनी फिल्म गुडबाय का जमकर प्रमोशन कर रही हैं। रश्मिका साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से एक हैं। एक्ट्रेस साउथ के बाद हिंदी फिल्मों में डेब्यू कर रही है। एक्ट्रेस गुडबाय से हिंदी फिल्मों में डेब्यू कर रही हैं। रश्मिका अपनी डेब्यू फिल्म को प्रमोट करने के लिए झलक दिखला जा 10 के मंच पर पहुंचीं। एक्ट्रेस ने शो के कंटेस्टेंट्स के साथ- साथ जजेस के साथ भी जमकर डांस किया। कलर्स टीवी की तरफ से रश्मिका के कई वीडियो रिलीज हुए हैं।

संबंधित खबरें

वीडियो में रश्मिका और माधुरी दीक्षित एक -दूसरे को एक्टिंग में कंपटीशन देते नजर आ रही हैं। वीडियो में माधुरी रश्मिका से कहती हैं आज मेरे पास प्रॉपर्टी है, बैक बैलेंस है, गाड़ी है, बंगला है और तुम्हारे पास क्या है? रश्मिका कहती हैं मेरे पास कुछ नहीं है। मनीष रश्मिका को इस डायलॉग को कॉपी करने के लिए कहते हैं। रश्मिका अपने अंदाज में इस डायलॉग को बोलती है। फैंस को दोनों की जुगलबंदी बेहद पंसद है।

संबंधित खबरें

माधुरी और रश्मिका के बीच दिखीं जबरदस्त जुगलबंदी

संबंधित खबरें
End Of Feed