Jhalak Dikhlaa Jaa 10: गशमीर महाजनी के साथ श्रीवल्ली गाने पर नाचते दिखीं रश्मिका मंदाना, माधुरी दीक्षित ने बजाई जमकर सीटियां
Jhalak Dikhlaa Jaa 10 : झलक दिखला जा 10 की हर हफ्ते धमाकेदार के साथ शुरुआत होती है। दर्शक इस शो को बेहद पसंद करते हैं। हाल ही में कलर्स टीवी ने प्रोमो जारी किया है जिसमें गशमीर महाजनी रश्मिकमा मंदाना के साथ श्रीवल्ली गाने पर थिरकते हुए नजर आ रहे हैं।
Gashmeer dance on srivalli song with rashmika (image: instagram)
Jhalak Dikhlaa Jaa 10: डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा 10 को दर्शक बेहद पसंद कर रहे हैं। हर हफ्ते शो की थीम अलग होती है। इस हफ्ते झलक के मंच पर कंटेस्टेंट्स देश के अलग- अलग हिस्सों के कल्चर को दिखाएंगे। इस बार शो में रश्मिका मंदाना बतौर स्पेशल गेस्ट नजर आएंगी। एक्ट्रेस अपनी अपकमिंग फिल्म गुड बाय (Good Bye) के प्रमोशन के लिए पहुंची है। एक्ट्रेस इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं। रश्मिका के साथ सभी कंटेस्टेंट जमकर मस्ती करने वाले हैं।
कलर्स टीवी की तरफ से एक प्रोमो जारी किया है। प्रोमो में गशमीर महाजानी (
गशमीर ने रश्मिका के साथ श्रीवल्ली गाने पर किया डांस
गश्मीर ने अल्लू अर्जुन की तरह पुष्पा का स्टेप कॉपी किया और श्रीवल्ली के साथ जमकर डांस किया। दोनों का डांस वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वहीं, रुबीना दिलैक ने अपने होम टाउन हिमाचल प्रदेश के कल्चर को अपने डांस के जरिए दिखाया।
रुबीना दिलैक ने डांस के जरिए हिमालचल के कल्चर को दिखाया
एक्ट्रेस हिमाचली लुक में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। रुबीना ने सभी जजेस के साथ मिलकर हिमाचल का स्पेशल डांस किया है। दर्शकों को उनका ये अंदाज काफी पंसद आया। बॉस लेडी रुबीना का अपने एक अलग अंदाज है। सभी कंटेस्टेंट्स ने अपने डांस के जरिए अलग- अलग राज्यों के कल्चर को दिखाया। अपकमिंग एपिसोज काफी शानदार रहने वाले हैं। शो में नोरा फतेही अमृता खनविलकर के साथ नवारी साड़ी में लावनी डांस करते दिखाई देंगी। 5 साल बाद झलक दिखला जा ने टीवी पर वापसी की है। फैंस इस शो को खूब प्यार दे रहे हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited