Jhalak Dikhlaa Jaa 10: गशमीर महाजनी के साथ श्रीवल्ली गाने पर नाचते दिखीं रश्मिका मंदाना, माधुरी दीक्षित ने बजाई जमकर सीटियां

Jhalak Dikhlaa Jaa 10 : झलक दिखला जा 10 की हर हफ्ते धमाकेदार के साथ शुरुआत होती है। दर्शक इस शो को बेहद पसंद करते हैं। हाल ही में कलर्स टीवी ने प्रोमो जारी किया है जिसमें गशमीर महाजनी रश्मिकमा मंदाना के साथ श्रीवल्ली गाने पर थिरकते हुए नजर आ रहे हैं।

Gashmeer dance on srivalli song with rashmika (image: instagram)

Jhalak Dikhlaa Jaa 10: डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा 10 को दर्शक बेहद पसंद कर रहे हैं। हर हफ्ते शो की थीम अलग होती है। इस हफ्ते झलक के मंच पर कंटेस्टेंट्स देश के अलग- अलग हिस्सों के कल्चर को दिखाएंगे। इस बार शो में रश्मिका मंदाना बतौर स्पेशल गेस्ट नजर आएंगी। एक्ट्रेस अपनी अपकमिंग फिल्म गुड बाय (Good Bye) के प्रमोशन के लिए पहुंची है। एक्ट्रेस इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं। रश्मिका के साथ सभी कंटेस्टेंट जमकर मस्ती करने वाले हैं।

संबंधित खबरें

कलर्स टीवी की तरफ से एक प्रोमो जारी किया है। प्रोमो में गशमीर महाजानी (Gashmeer Mahajani) रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) के साथ श्रीवल्ली गाने पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) ने दोनों के डांस पर खूब सीटियां बजाईं। गशमीर टपोरी लुक में दिखाई दे रहे हैं। एक्टर प्रिंटेड आउटफिट पहने नजर आ रहे हैं, उन्होंने अपने लुक को ब्लैक ग्लासेस से कंप्लीट किया।

संबंधित खबरें

गशमीर ने रश्मिका के साथ श्रीवल्ली गाने पर किया डांस

संबंधित खबरें
End Of Feed