JHANAK BIG TWIST: अर्शी के साथ घर जमाई बनकर रहेगा अनिरुद्ध, कोख में बच्चा लेकर बासु हाउस में राज करेगी झनक

JHANAK BIG TWIST: झनक शो इन दिनों टीआरपी में भी छाया हुआ है। शो की कहानी अब मजेदार मोड़ ले रही है, जैसे ही बासु हाउस में ये खबर पता चली है कि झनक अनिरुद्ध के बच्चे की मां बनने वाली है तभी से फैंस ये जानने के लिए बेताब हैं कि अब झनक क्या फैसला लेगी।

JHANAK BIG TWIST

JHANAK BIG TWIST: टीवी का पॉपुलर शो 'झनक'( Jhanak) इन दिनों एक से बढ़कर एक ट्विस्ट के साथ टीआरपी में छलांग मार रहा है। शो में लगातार नए ट्विस्ट फैंस को हैरान कर रहे हैं। रात 10:30 बजे आने वाले इस शो को देखने के लिए फैंस पहले ही बेताब हो जाते हैं। आगे शो में क्या नजर आने वाला है ये काफी इंट्रस्टिंग होता जा रहा है। बीते एपिसोड में देखने को मिला था कि झनक बासु हाउस में हंगामा खड़ा कर देती है। आइए आपको बताते हैं आज वाले एपिसोड में क्या होगा

बासु हाउस से नहीं जाएगी झनक

झनक जैसे ही ये सच बताती है कि उसके पेट में अनिरुद्ध का बच्चा है वैसे ही घर में हंगामा हो जाता है। अनिरुद्ध झनक के बच्चे को अपनाने से मना कर देता है और कहता है कि तुम झूठ बोल रही हो। तभी झनक ये फैसला करती है कि जब तब ये बच्चा नहीं हो जाता मैं बासु हाउस से कहीं नहीं जाने वाली। झनक फैसला करती है कि अप्पू दी की शादी और अपने बच्चे के जन्म तक मैं यहीं रुकने वाली हूं। इसी के साथ झनक ये भी कहती है कि जब बच्चा हो जाएगा तो मैं डीएनए टेस्ट करवाऊँगी और बच्चे के पिता का सच बताकर रहूंगी।

End Of Feed