Jhanak: कैमरे के सामने इश्क लड़ाते-लड़ाते असल में भी दिल दे बैठे हिबा-कृषाल? लग रही हैं डेटिंग की अटकलें

Hiba Nawab And Krushal Ahuja Of Jhanak Dating Rumors Starts Due To This Reason: 'झनक' से सबका दिल जीतने वाले हिबा नवाब और कृशाल आहूजा की जोड़ी लोगों को इस कदर पसंद है कि उन्हें बेस्ट जोड़ी का खिताब मिला था। वहीं अब उनकी डेटिंग की अटकलें लगने लगी हैं।

एक-दूजे को डेट कर रहे हैं कृषाल आहूजा और हिबा नवाब?

Hiba Nawab And Krushal Ahuja Of Jhanak Dating Rumors Starts Due To This Reason: टीवी के धमाकेदार सीरियल 'झनक' ने लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। 'झनक' टीआरपी लिस्ट में भी टॉप पर बना रहता है। शो में अनिरुद्ध और झनक के बीच भले ही परेशानियां दिखाई जाती हैं। लेकिन असल जिंदगी में झनक और अनिरुद्ध की केमिस्ट्री लोगों को खूब पसंद आती है। उनकी जोड़ी को स्टार परिवार 2024 में बेस्ट जोड़ी के खिताब से भी नवाजा गया था। हैरत की बात तो यह है कि अब हिबा नवाब (Hiba Nawab) और कृषाल आहूजा (Krushal Ahuja) की डेटिंग की अटकलें लग रही हैं। उन्हें लेकर माना जा रहा है कि कैमरे के सामने एक-दूजे से इश्क लड़ाते-लड़ाते दोनों असल जिंदगी में भी एक-दूजे पर दिल हार बैठे हैं।

हिबा नवाब (Hiba Nawab) और कृषाल आहूजा (Krushal Ahuja) की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री तो लोगों को पसंद आती ही है। साथ ही असल जिंदगी में भी एक-दूजे के काफी अच्छे दोस्त हैं। वहीं 'स्टार परिवार अवॉर्ड 2024' के रेड कार्पेट पर भी हिबा नवाब और कृषाल आहूजा ने साथ में एंट्री की थी। इतना ही नहीं, रेड कार्पेट पर भी दोनों की केमिस्ट्री ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं। इसके बाद से ही अटकलें लगने लगीं कि रील के साथ-साथ रिअल लाइफ में भी हिबा नवाब और कृशाल आहूजा के बीच प्यार के फूल खिल रहे हैं।

हिबा नवाब (Hiba Nawab) और कृषाल आहूजा (Krushal Ahuja) को एक-दूजे के साथ फोटोज भी शेयर करते देखा जाता है। लेकिन अभी तक दोनों में से किसी भी कलाकार ने मामले पर कुछ भी आधिकारिक रूप से नहीं कहा है। वहीं टाइम्स नाउ नवभारत भी उनके डेटिंग की अटकलों की पुष्टि नहीं करता है।

End Of Feed