होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Jhanak की गिरती TRP को देख मेकर्स ने उठाया बड़ा कदम, कहानी में आएगा 20 साल का लीप?

Jhanak 20 Year Leap: स्टार प्लस का सीरियल 'झनक' को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक घटती टीआरपी को देखते हुए मेकर्स ने शो के लिए एक बड़ा फैसला लिया है। झनक की कहानी में जल्द ही 20 साल का लीप आने वाला है। टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में पढ़िए पूरी खबर।

Jhanak 20 Year LeapJhanak 20 Year LeapJhanak 20 Year Leap
Jhanak 20 Year Leap

Jhanak 20 Year Leap: हिबा नवाब और कृशाल आहूजा स्टारर शो 'झनक' को शुरुआती दिनों में लोगों ने खूब पसंद किया था। एक समय ऐसा था कि टीआरपी लिस्ट में शो ने अनुपमा को टक्कर दी थी और अन्य सीरियल को हार की धूल चटा दी थी। लेकिन अब शो हर हफ्ते टीआरपी लिस्ट में रेटिंग की मार झेल रहा है। पिछले हफ्ते की लिस्ट में शो टॉप 5 शोज में भी जगह नहीं बना पाया। अब इन बुरे हालातों को देखते हुए मेकर्स ने शो के लिए एक बड़ा फैसला लिया है। झनक की कहानी में लीप आने वाला है। लीप के बाद कहानी और स्टार कास्ट में क्या बदलाव होंगे जानिए इस रिपोर्ट में।

स्टार प्लस का धमाकेदार शो 'झनक' (Jhanak) से जुड़ी उड़ती-उड़तीं खबरें आ रही है कि जल्द ही कहानी में 20 साल का लीप आने वाला है। रिपोर्ट्स की मानें तो मेकर्स ने लीप लाने का फैसला लिया है जिसके चलते कहानी में दर्शकों को नए ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिलेंगे। ये भी कहा जा रहा है कि कुछ लीड एक्टर्स को शो से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। हालांकि अभी तक मेकर्स ने औपचारिक रूप से इन खबरों को लेकर कोई बयान नहीं दिया है।

बता दें हाल ही में हिबा नवाब (Hiba Nawab) स्टारर सीरियल 'झनक' में लीप आया था। विहान के किरदार में कुणाल वर्मा ने शो में एंट्री ली थी। कहानी की बात करें तो इन दिनों झनक प्रियांशी को डांसर बनाने में जुट गई है। सपना पूरा करने के लिए झनक प्रियांशी को घर से भाग जाने को कहेगी। जल्द ही झनक और अनिरुद्ध का सच विहान के आगे आने वाला है।

End Of Feed