Jhanak: ऑनस्क्रीन नहीं बल्कि रियल लाइफ में भी दुश्मन बने अर्शी और अनिरुद्ध, कभी सेट पर चला था नैन मटका?

Krushal Ahuja and Chandani Sharma Unfollowed Each Other: स्टार प्लस के सीरियल 'झनक' (Jhanak) से जुड़ी एक खबर सामने आई है कि ऑनस्क्रीन नहीं बल्कि रियल लाइफ में अर्शी और अनिरुद्ध के बीच खटपट चल रही है। आखिर ये पूरी खबर क्या है जानिए टाइम्स नाउ नवभारत की इस खास रिपोर्ट में।

Jhanak Krushal Ahuja and Chandani Sharma Unfollowed Each Other Instagram

Jhanak Krushal Ahuja and Chandani Sharma Unfollowed Each Other Instagram

Krushal Ahuja and Chandani Sharma Unfollowed Each Other: हिबा नवाब स्टारर सीरियल 'झनक' अपनी स्टोरी लाइन और स्टार कास्ट की वजह से सुर्खियों में हमेशा रहता है। पहले टीआरपी में राज करने वाला शो अब रेटिंग के लिए तिल-तिल तरस रहा है। कहानी में कुछ नयापन ना होने के कारण शो को दर्शकों की तरफ से अच्छा रीस्पान्स नहीं मिलता दिख रहा है। इस बीच शो के दो कलाकार के बीच अनबन होने की खबर सेट से सामने आई हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक ऑनस्क्रीन अर्शी और अनिरुद्ध का किरदार निभाने वाले एक्टर्स के बीच रियल लाइफ में कड़वाहट ने जगह ली है।

'झनक'(Jhanak) फेम कृशाल आहूजा (Krushal Ahuja) और चांदनी शर्मा (Chandani Sharma) ने एक दूजे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे थे लेकिन बेहद ही खराब मोड़ ब्रेकअप हुआ। ऐसे में दोनों के बीच अनबन की खबरों ने जोर पकड़ लिया और हर जगह आग की तरह फैलने लगी। इस बीच खुद चांदनी शर्मा ने खुद इंडिया फॉर्म संग बातचीत के दौरान बताया कि हां उनके और कृशाल के बीच अनबन चल रही है। एक्ट्रेस ने कहा कि हां, हमने एक दूजे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो किया लेकिन इसका भी एक कारण है।

चांदनी शर्मा आगे बताते हुए कहती हैं कि हमारे बीच में प्रॉब्लेम है लेकिन हम इसको काफी प्राइवेट रखना चाहते हैं। हालांकि कृशाल प्रोफेशनल तौर पर काफी अच्छे हैं। इसी के साथ चांदनी ने अपने और कृशाल की डेटिंग खबरों का खंडन कर दिया। सीरियल 'झनक' की बात करें तो जल्द ही कहानी में लीप आने वाला है। मेकर्स ने ये फैसला घटती टीआरपी के चलते लिया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

खुशबू डोगरा author

दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। बॉलीवुड से लेकर टीवी और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की खबरों को लिखने का शौक रखती हूं। खबरों के लिखने का सिल...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited