Jhanak Spoiler 5 September: आदित्य पर इल्जाम लगाकर पल्ला झाड़ेगा अनिरुद्ध, एक्स-पति को कोर्ट में घसीटेगी झनक

Jhanak Spoiler 5 September, 2024: टीवी के चर्चित सीरियल 'झनक' में आए दिन धमाका हो रहा है। झनक जहां अनिरुद्ध के बच्चे की मां बनने वाली है तो वहीं दूसरी ओर अनिरुद्ध इस बात को मानने के लिए तैयार नहीं है। लेकिन अब झनक ने भी अनिरुद्ध को कोर्ट में घसीटने का फैसला कर लिया है।

'झनक' में होगा ये महाधमाका

Jhanak Spoiler 5 September, 2024: टीवी के चर्चित सीरियल 'झनक' ने दर्शकों के दिलों-दिमाग में बखूबी जगह बनाई हुई है। साथ ही टीआरपी लिस्ट में भी 'झनक' टॉप में बना हुआ है। यूं तो कई दिनों से 'झनक' ने टॉप 2 में कब्जा जमाया हुआ था, लेकिन अब 'झनक' की टीआरपी गिरनी शुरू हो गई है। टॉप 2 में उसे रिप्लेस करके अब 'गुम है किसी के प्यार में' आ चुका है। हालांकि 'झनक' में लगातार ऐसे-ऐसे ट्विस्ट आ रहे हैं जो इसे दोबारा पटरी पर ला सकते हैं। बीते दिन भी 'झनक' (Jhanak) में देखने को मिला कि हल्दी की रस्म में अप्पू दी झनक और अनिरुद्ध को एक-दूजे के साथ लाने की कोशिश करती हैं, लेकिन दोनों ही अलग-थलग हो जाते हैं। हालांकि 'झनक' में महाधमाका यहीं नहीं रुकेगा।

अनिरुद्ध को फटकारेगी झनक

End Of Feed