Sunny Deol की Sultanat से चुराया गया Shah Rukh Khan की Pathaan का 'झूमे जो पठान' गाना!! यहां देखें सबूत

Jhoome Jo Pathan is copied from Sultanat movie song: अभिनेता सनी देओल (Sunny Deol) की सल्तनत 37 साल पहले रिलीज हुई थी, जिसके गाने की धुन शाहरुख खान (Shah RUkh Khan) की फिल्म पठान (Pathaan) के झूमे जो पठान गाने की धुन से मिलती है। लोग पठान के गाने पर चोरी का आरोप लगा रहे हैं और मेकर्स को खरी खोटी सुना रहे हैं।

Sunny Deol की फिल्म Sultanat से चुराया गया Shah Rukh Khan की Pathaan का 'झूमे जो पठान' गाना!! यहां देखें सबूत

Jhoome Jo Pathan is copied from Sultanat movie song: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के म्यूजिक कम्पोजर सालों से गानों को चुराते रहे हैं। हर दशक में बॉलीवुड म्यूजिक कम्पोजर्स के ऊपर गाने चुराने का आरोप लगा है। कई बार ऐसे दावे सही भी साबित हुए हैं क्योंकि लोगों ने जमाने के सामने ऐसे सबूत पेश किए हैं जिनकी वजह से सभी को सच्चाई के सामने सिर झुकाना पड़ा है। फिल्म पठान के मशहूर गाने झूमे जो पठान को लेकर भी इन दिनों विवाद हो रहा है और इसे सनी देओल (Sunny Deol) की 37 साल पुरानी फिल्म सल्तनत से चुराया हुआ बताया जा रहा है। सनी देओल के साथ इस फिल्म में श्रीदेवी और धर्मेंद्र थे।

संबंधित खबरें

इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सनी देओल की सल्तनत और शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की पठान (Pathaan) के गानों को मिक्स किया गया है। इस वीडियो के माध्यम से बताने की कोशिश की गई है कि पठान के मेकर्स ने कैसे सनी पाजी की मूवी के गाने से धुन चुराई है। इंटरनेट पर यह वीडियो वायरल होते ही लोगों ने पठान के मेकर्स की क्लास लगाना शुरू कर दी है। आप वायरल होता वीडियो नीचे देख सकते हैं...

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed