Rajeeta Kochhar Death: Kahaani Ghar Ghar Kii एक्ट्रेस रजीता कोचर का हुआ निधन, लंबी बीमारी के बाद ली आखिरी सांस

rajeeta kochhar tv actress passes away at 70: कई सुपरहिट टीवी शोज में काम कर चुकीं रजीता कोचर ने 70 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। बताया जा रहा है कि गुर्दे में हुई समस्या के कारण उनका निधन हुआ। एक्ट्रेस की बेटी ने उनके निधन की खबर की पुष्टि की है।

Rajeeta Kochhar

Rajeeta Kochhar

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल

Kahaani Ghar Ghar Kii Actress Death: छोटे पर्दे से एक बुरी खबर सामने आ रही है। खबर है कि टीवी इंडस्ट्री की दिग्गज और सीनियर एक्ट्रेस रजीता कोचर (Rajeeta Kochhar) का निधन हो गया है। कवच: काली शक्तियों से, हातिम और कहानी घर घर की जैसे कई सुपरहिट टीवी शोज में काम कर चुकीं रजीता कोचर ने 70 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। 23 दिसंबर को रजीता कोचर ने मुंबई में आखिरी सांस ली। बताया जा रहा है कि गुर्दे में हुई समस्या के कारण उनका निधन हुआ। उनके निधन से टीवी की दुनिया में शोक है। एक्ट्रेस के परिवार में उनके पति राजेश कोचर और बेटी कपिशा हैं, जो अमेरिका में रहती हैं।

रजीता कोचर कई टीवी शोज में मां के किरदार में नजर आ चुकी हैं। उनकी भतीजी ने बताया कि उन्हें उनके को-स्टार्स भी मां कहकर ही बुलाया करते थे। उन्होंने बताया कि पिछले सितंबर में ब्रेन स्ट्रोक से पीड़ित होने के बाद उन्होंने काम करना बंद कर दिया था। रजीता कोचर ने टीवी के अलावा मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी, पिया का घर, भ्रम जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। वो टीवी का फेमस हॉरर शो अनहोनी में भी काम कर चुकी हैं।

टीवी एक्ट्रेस रजीता कोचर की भतीजी नूपुर कम्पानी ने ईटाइम्स को बताया कि पिछले साल सितंबर में उन्हें ब्रेन स्ट्रोक हुआ था, जिसके बाद उन्हें पैरालिसिस हो गया था। हालांकि, धीरे-धीरे वह ठीक हो गई लेकिन मंगलवार (20 दिसंबर) को उन्होंने सांस फूलने और पेट दर्द की शिकायत की थी उसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन गुरुवार को उनकी तबीयत बिगड़ गई। रजीता कोचर को इस वजह से वेंटीलेटर पर रखना पड़ा और रात करीब 10.15 बजे उनका निधन हो गया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शिवांगी चौहान author

शिवांगी चौहान सिनेमा के आलावा वीडियो मेकिंग प्रोग्राम और रिपोर्टिंग में खास रुचि रखती हैं। पत्रकारिता में 6 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाली शिवांगी क...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited