Kaise Mujhe Tum Mil Gaye: अर्जित तनेजा ने अचानक कहा शो को अलविदा, TRP गिरते ही किया किनारा

Kaise Mujhe Tum Mil Gaye Arjit Taneja Exits From Show: टीवी के चर्चित एक्टर अर्जित तनेजा को लेकर हाल ही में चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। दरअसल, उन्होंने 'कैसे मुझे तुम मिल गए' से अचानक किनारा कर लिया है। इस बात की पुष्टि खुद अर्जित तनेजा ने सोशल मीडिया पर की है।

अर्जित तनेजा ने 'कैसे मुझे तुम मिल गए' को कहा अलविदा

Kaise Mujhe Tum Mil Gaye Arjit Taneja Exits From Show: टीवी के चर्चित एक्टर अर्जित तनेजा ने अपने अंदाज से दर्शकों का खूब दिल जीता है। अर्जित तनेजा ने साल 2023 में विराट सिंह आहूजा बनकर 'कैसे मुझे तुम मिल गए' में एंट्री की थी। इस शो ने टीवी पर धमाल मचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। "कैसे मुझे तुम मिल गए' में अर्जित तनेजा और सृति झा की जोड़ी को भी खूब पसंद किया गया था। लेकिन हाल ही में शो को लेकर चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। दरअसल, अर्जित तनेजा ने अचानक ही 'कैसे मुझे तुम मिल गए' को अलविदा कह दिया है। अर्जित तनेजा (Arjit Taneja) ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर इस बात की पुष्टि की है। अर्जित तनेजा की अचानक हुई एग्जिट से लोग भी हैरान हैं।

अर्जित तनेजा (Arjit Taneja) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट शेयर किया, जिसमें उन्होंने बताया कि वह विराट सिंह आहूजा के तौर पर इस्तीफा दे रहे हैं। अर्जित तनेजा ने अपनी पोस्ट में लिखा, "और मैं विराट सिंह आहूजा के तौर पर शो से किनारे हो रहा हूं। आप लोगों के अनंत प्यार के लिए शुक्रिया और कुछ वक्त पर कुछ नफरत के लिए भी। विराट सिंह आहूजा हमेशा मेरे लिए खास रहेगा।" अर्जित तनेजा के ट्वीट से फैंस हैरान नजर आए। उन्होंने एक्टर के फैसले पर तुरंत सवाल उठाना शुरू कर दिया।

End Of Feed