Kaise Mujhe Tum Mil Gaye में नए किरदार के साथ वापसी करेंगे अर्जित तनेजा, विलेन बन ये हसीना भी रखेगी कदम

Arjit Taneja Ready To Enter With New Character In Kaise Mujhe Tum Mil Gaye: टीवी की दुनिया के चर्चित शो 'कैसे मुझे तुम मिल गए' से बीते दिन अर्जित तनेजा का पत्ता कटने की खबर आई थी। लेकिन अब बताया जा रहा है कि अर्जित तनेजा नए किरदार के साथ शो में वापसी करेंगे।

'कैसे मुझे तुम मिल गए' में नए किरदार के साथ वापसी करेंगे अर्जित तनेजा

Arjit Taneja Ready To Enter With New Character In Kaise Mujhe Tum Mil Gaye: टीवी की दुनिया के चर्चित शो 'कैसे मुझे तुम मिल गए' ने छोटे पर्दे पर तूफान मचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। इस शो में सृति झा और अर्जित तनेजा की जोड़ी बेहद कमाल की लगी। दोनों की केमिस्ट्री भी तारीफ के लायक है। लेकिन बीते दिन अर्जित तनेजा (Arjit Taneja) ने ट्वीट किया कि वह 'विराट सिंह आहूजा' के तौर पर 'कैसे मुझे तुम मिल गए' (Kaise Mujhe Tum Mil Gaye) से इस्तीफा दे रहे हैं। इस बात को लेकर लोगों ने अटकलें लगानी शुरू कर दीं कि वह शो को बाय-बाय कह रहे हैं। लेकिन अब अर्जित तनेजा ने मामले का पूरा सच बताया है। अर्जित तनेजा का कहना है कि वह नए किरदार के साथ 'कैसे मुझे तुम मिल गए' में वापसी करेंगे।

अर्जित तनेजा (Arjit Taneja) ने 'कैसे मुझे तुम मिल गए' (Kaise Mujhe Tum Mil Gaye) को लेकर ई-टाइम्स को इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने कहा, "करेंट स्टोरीलाइन में विराट खाई से गिर गया है, जिसके बात तीन साल का लीप आया। इसके बाद मुझे नए किरदार के साथ पेश किया जाएगा, जो कि रणवीर अरोड़ा होने वाला है और ये विराट से पूरी तरह अलग है। लेकिन वो विराट से और आहूजा परिवार से खुद को कैसे जोड़ेगा, ये देखने लायक होगा। तो हां ये वक्त है विराट को बाय कहने का। ये शो मेरे दिल के बहुत करीब है और मैं इसे कभी नहीं छोड़ने वाला। मेरी पोस्ट का मतलब केवल इतना था कि मैं विराट सिंह आहूजा के तौर पर इस्तीफा दे रहा हूं, शो को नहीं छोड़ रहा। अभी पिक्चर बाकी है और मैं उम्मीद करता हूं कि ये सफर हम आगे भी जारी रखेंगे।"

End Of Feed