Kamya Panjabi के दूसरे तलाक की एक यूजर ने की घोषणा, TV एक्ट्रेस ने 'गंदगी की दुकान' कहकर ऐसे की बोलती बंद

Kamya Panjabi blast on troll for second marriage divorce comment: जैसा कि हम जानते हैं टीवी स्टार काम्या पंजाबी ने कुछ साल पहले शलभ डांग के साथ शादी की है। अब एक सोशल मीडिया यूजर ने उनकी शादी पर कमेंट करते हुए लिखा- 'इतिहास अपने आपको रिपीट करेगा। तुम अपने दूसरे पति से भी तलाक ले लोगी....।'

kamya punjaabi

kamya panjabi hit back troll: काम्या पंजाबी अक्सर खुलकर हर मुद्दे पर अपनी राय रखती हैं। उनके ओपिनियन बहुत ही स्ट्रांग होते हैं। एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और वो ट्रोलर को भी सबक सिखाना नहीं भूलती हैं। अब काम्या पंजाबी का ऐसा ही रूप सामने आया है जब उन्होंने फिर से एक ट्रोलर को सबक सिखाया है। एक ट्रोलर ने काम्या पंजाबी को टारगेट करते हुए कहा था कि उनकी दूसरी शादी भी तलाक से खत्म होगी। ऐसे में काम्या ने इस ट्रोलर को आड़े हाथ लिया है और करारा जवाब देकर उसकी बोलती बंद की है।

संबंधित खबरें

जैसा कि हम जानते हैं टीवी स्टार काम्या पंजाबी ने कुछ साल पहले शलभ डांग के साथ शादी की है। दोनों की यह दूसरी शादी है और फिलहाल कपल आनंदमय जीवन जी रहा है। जहां काम्या पंजाबी अपने टीवी शो और प्रोजेक्ट्स में व्यस्त हैं, वहीं शलभ डांग एक हेल्थकेयर चेन के मार्केटिंग हेड के रूप में व्यस्त हैं। इसी बीच एक सोशल मीडिया यूजर ने उनकी शादी पर कमेंट करते हुए लिखा- 'इतिहास अपने आपको रिपीट करेगा। तुम अपने दूसरे पति से भी तलाक ले लोगी। तलाकशुदा को कभी खुशी नहीं होगी।'

संबंधित खबरें

इसी ट्रोलर को जवाब देते हुए काम्या ने ट्वीट किया- 'और कुछ कहना है आपको? अपनी गंदगी की दुकान कही और ले जाएं। तुम लोग यह भी नहीं जानते कि मैं किस बारे में बात कर रही हूं, लेकिन तुम्हें हर जगह अपनी गंदगी फैलानी है! सांस लो, थोड़ा पानी लो और अपनी मां से कहो कि तुम्हें कुछ शिष्टाचार सिखाए!'

संबंधित खबरें
End Of Feed