Kamya Punjabi का युवा पीढ़ी पर फूटा गुस्सा, Tunisha Sharma केस पर कह डाली ये बात

kamya punjabi angry on young generation: तुनिषा शर्मा की मौत के बाद अदाकारा की मां ने शिकायत दर्ज कराई है। अब काम्या पंजाबी ने इस मामले में कुछ ट्वीट किए हैं जिसके बाद कई लोगों ने उनका सपोर्ट किया है, तो कईयों ने ऐसे गंभीर मुद्दे में इस तरह के शब्द इस्तेमाल करने के लिए काम्या को लताड़ भी लगाई है।

kamya punjabi tunisha sharma

Kamya Punjabi on Tunisha Sharma Suicide News: टीवी सीरियल अलीबाबा की एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा की मौत ने पूरी इंडस्ट्री सदमे में हैं। 24 दिसंबर यानी शनिवार को सीरियल के सेट पर तुनिषा ने फांसी लगा ली थी। महज 20 साल की उम्र में अदाकारा की मौत से उनके फैन्स को बड़ा झटका लगा है। लगातरा टीवी से लेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई सेलेब्स तुनिषा शर्मा की मौत पर दुख व्यक्त कर रहे हैं। अब इसी बीच टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस काम्या पंजाबी (Kamya Punjabi) ने भी तुनिषा शर्मा के सुसाइड केस पर अपना रिएक्शन दिया।

संबंधित खबरें

काम्या पंजाबी ने 'आज की पीढ़ी' को 'कमजोर' होने के लिए लताड़ लगाई और उन्हें कोई भी बड़ा कदम उठाने से पहले अपने माता-पिता के बारे में सोचने को कहा। काम्या पंजाबी ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'आज की पीढ़ी को ये क्या हुआ है? अपने मुद्दों और समस्याओं से निपटने की थोड़ी तो हिम्मत रखो? जीवन को इतनी आसानी से क्यों खत्म कर देते हो? इतने कमजोर क्यों हो? इस तरह का बेहूदा कदम उठाने से पहले अपने पेरेंट्स के बारे में तो सोचो। उन्हें भी कुछ महत्व दें, जो मौत से ज्यादा सफर करेंगे।'

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed