TV इंडस्ट्री में यौन शोषण की खबरों पर Kamya Punjabi का बड़ा खुलासा, बोलीं- सब आपसी सहमति से होता है

Kamya Punjabi Breaks Silence On Sexual Abuse In TV Industry: मलयालम सिनेमा में यौन शोषण की खबरों के बाद काम्या पंजाबी ने टीवी इंडस्ट्री को लेकर भी बड़ा खुलासा किया। काम्या पंजाबी का कहना है कि टीवी में ऐसा कुछ नहीं होता और अगर होता भी है तो वो आपसी सहमति से होता है।

टीवी इंडस्ट्री में यौन शोषण की बात पर काम्या पंजाबी का खुलासा

Kamya Punjabi Breaks Silence On Sexual Abuse In TV Industry: मलयालम सिनेमा बीते कई दिनों से यौन शोषण की खबरों के कारण चर्चा में बना हुआ है। मलयालम फिल्म इंडस्ट्री से आई यौन शोषण की खबरों ने बाकी इंडस्ट्रियों पर भी सवाल खड़ा कर दिया है। वहीं अब काम्या पंजाबी ने टीवी इंडस्ट्री को लेकर भी बड़ा खुलासा किया है। बता दें कि टीवी इंडस्ट्री को लेकर अभी तक कई एक्ट्रेसेस और एक्टर बता चुके हैं कि उन्होंने कास्टिंग काउच का सामना किया था। लेकिन अब 'इश्क जबरिया' एक्ट्रेस काम्या पंजाबी ने हिंदी टीवी इंडस्ट्री का बचाव किया है। काम्या पंजाबी (Kamya Punjabi) का कहना है कि हिंदी टीवी इंडस्ट्री में अब ऐसा कुछ भी नहीं होता है और अगर कुछ होता भी है तो वह सब आपसी सहमति से होता है।

काम्या पंजाबी (Kamya Punjabi) ने न्यूज 18 से इस सिलसिले में बात करते हुए कहा, "टीवी इंडस्ट्री हमेशा से ही बहुत साफ रही है। मुझे नहीं पता कि पिछले वक्त में क्या होता था, लेकिन अब ये सब बहुत साफ है। लोगों को यहां मजबूर या ब्लैकमेल नहीं किया जाता है। यहां कास्टिंग काउच जैसा कुछ नहीं है। अगर आप रोल के लिए फिट हैं, आपके अंदर टैलेंट है तो आपको शो के लिए चुन लिया जाएगा। मुझे लगता है कि टीवी ही एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की सबसे सुरक्षित जगह है। यहां यौन शोषण जैसा कुछ भी नहीं होता। जो कुछ भी होता है वो सब आपसी सहमति पर होता है। कोई आपसे रोल के बदले सोने के लिए नहीं कहेगा।"

End Of Feed