राज महल में काला जादू करेंगी काम्या पंजाबी, बोलीं- मैं किसी को नहीं करना चाहती हूं कॉपी

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस काम्या पंजाबी अपने नए शो को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। एक्ट्रेस राजमहल- डाकिनी का रहस्य में डायन का रोल निभाएंगी। एक्ट्रेस ने कहा कि ये मेरे लिए नया चैलेंज है। वो इस रोल को नए तरीके से करेंगी जिसे देखने के बाद ऑडियंस को भी मजा आएगा।

kamya punjabi (credit pic: instagram)

फैंटेसी ड्रामा और सुपरनैचुरल शोज नेशनल टेलीविजन का नया ट्रेंड बनते जा रहे हैं। ऑडियंस को ये नया कॉन्सेप्ट काफी पसंद आ रहा है। टीवी पर इस तरह के कई शोज आ रहे हैं। इस लिस्ट में शेमारू उमंग की ओरिजिनल फैंटेसी सीरीज राज महल - डाकिनी का रहस्य (Raazz Mahal - Dakini Ka Rahasya) भी जुड़ गया है जो पिछले साल नवंबर में ऑन एयर हुआ था। अब इस शो से पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस काम्या पंजाबी (Kamya Punjabi) जुड़ेंगी। काम्या टीवी पर सबसे ग्लैमरस चुडैल की भूमिका निभाएंगी। काम्या शो में मंत्रलेखा की भूमिका निभाएंगी जो डाकिनी चंद्रलेखा की बहन है। काम्या के आने से कहानी में जल्द नया मोड़ आने वाला है।

संबंधित खबरें

काम्या शो में डायन का किरदार निभाने को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। उन्होंने कहा मैं शो चुडैल और डायन के रोल को नए तरीके से निभाऊंगी। मैंने इस किरदार के लिए किसी से प्रेरणा नहीं ली है।

संबंधित खबरें

राजमहल में डायन का रोल निभाएंगी काम्या

संबंधित खबरें
End Of Feed