कंगना रनौत की नाक में दम करेंगे बिग बॉस 15 का ये कंटेस्टेंट, Lockup 2 में चलाएंगे अपना जादू

कंगना रनौत (Kanagana Ranaut) के शो लॉकअप सीजन 2 (Lockup Season 2) को लेकर दर्शक काफी एक्साइटेड हैं। इस शो के लिए अर्चना गौतम से लेकर सौंदर्या शर्मा तक को अप्रोच किया गया है। दिव्या अग्रवाल के बाद शो के दूसरे कंटेस्टेंट उमर रियाज का नाम सामने आया है।

umar riaz and kangana (credit pic: instagram)

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का मोस्ट अवेटेड शो लॉकअप 2 (Lockup 2) जल्द ऑन एयर होने वाला है। शो को लेकर दर्शकों के बीच जबरदस्त बज बना हुआ है। शो की पहली कंटेस्टेंट दिव्या अग्रवाल (Divya Aggarwal) हैं। एक्ट्रेस ने भले ही इस बात का खुलासा नहीं किया है। लेकिन दिव्या अपने एक्स बॉयफ्रेंड वरुण सूद को लेकर चर्चा में हैं। एक्ट्रेस ट्विटर पर वरुण की बहन संग लगातार सुर्खियों में हैं। दिव्या के बाद दूसरे कंटेस्टेंट का नाम भी फाइनल हो गया। कंगना की जेल में आसिम रियाज के भाई उमर नजर आने वाले हैं।

उमर की सोशल मीडिया पर अच्छी फैन फॉलोइंग हैं। एक्टर लॉकअप से पहले बिग बॉस 15 में नजर आ चुके हैं। उमर अपने कॉन्ट्रोवर्शियल स्टेटमेंट को लेकर भी चर्चा में रह चुके है। शो के लिए अर्चना गौतम समेत कई सेलेब्स को अप्रोच किया गया है। लॉकअप का पहला सीजन काफी धमाकेदार रहा था। शो के दूसरे सीजन को लेकर भी ऑडियंस के बीच काफी बज बन हुआ है।

उमर रियाज है शो के दूसरे कंटेस्टेंट

End Of Feed