कन्नड टीवी एक्ट्रेस Shobitha Shivanna ने की आत्महत्या, 30 साल की उम्र में कहा दुनिया को अलविदा
Shobitha Shivanna Suicide: कन्नड टीवी की फेमस एक्ट्रेस शोभिता शिवन्ना ने घर में आत्महत्या को अंजान देते हुए दुनिया को अलविदा कह दिया है। 30 की उम्र में एक्ट्रेस ने सूसाइड कर फैंस को एक बड़ा झटका दिया। साथ ही इस पूरे मामले की जांच में पुलिस भी जुट गई है।
Shobitha Shivanna Suicide
Shobitha Shivanna Suicide: कन्नड टीवी एक्ट्रेस शोभिता शिवन्ना को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। एक्ट्रेस ने आत्महत्या कर दुनिया को बेहद ही कम उम्र में अलविदा कह दिया है। 30 वर्षीय एक्ट्रेस को हैदराबाद घर में मृत पाया गया। ऐसे में अब इस खबर से फैंस, परिवार और दोस्तों को बहुत बड़ा झटका लगा है। मनोरंजन जगत में इस खबर से शोक दुख का माहोल बन गया है। हर कोई यही जानना चाहता है की आखिर एक्टर ने इतना बड़ा कदम क्यूँ उठाया था। टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में पढ़िय एक्ट्रेस की सूसाइड से जुड़ी पूरी खबर।
दिसंबर 1 यानी कल कन्नड टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस शोभिता शिवन्ना (Shobitha Shivanna) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। शोबिता का शव हैदराबाद स्थित श्रीराम नगर कॉलोनी में पाया गया। इस घटना का पता लगते ही पड़ोसियों ने पुलित को इतलाह किया। हालांकि अभी तक एक्ट्रेस की सूसाइड का करने का कारण सामने नहीं आया है। शोभिता शिवन्ना के फैंस काफी शॉक में। एक्ट्रेस के मृत शरीर को पोस्टमार्ट के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में भी जुट गई है।
रिपोर्ट्स की मानें तो एक्ट्रेस का अंतिम संस्कार बेंगलूरु में किया जाएगा। बता दें एक्ट्रेस ने 12 से ज्यादा सीरियल जैसे मंगला गौरी और कृष्ण रुकमनी में काम किया था। शोभिता शिवन्ना ने अपनी एक्टिंग से घर-घर में पहचान बनाई थी। दो साल पहले ही शोभिता शिवन्ना ने शादी की थी और उनके पति पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं। मौत से पहले ही काफी समय से एक्ट्रेस ने टीवी की दुनिया से दूरी बना ली थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। बॉलीवुड से लेकर टीवी और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की खबरों को लिखने का शौक रखती हूं। खबरों के लिखने का सिल...और देखें
विवेक ओबेरॉय की तारीफ कर Kavita Kaushik ने कसा सलमान खान पर तंज? कहा 'हमें स्वैग, दादागिरी और रोस्टिंग..'
Danube Properties Filmfare OTT Awards 2024 Winners List: दिलजीत दोसांझ के हाथ लगी बेस्ट एक्टर की ट्रॉफी, 'हीरामंडी' ने भी जीता अवॉर्ड, देखें पूरी विनर लिस्ट
'अलविदा लेने का समय आ गया.....' Vikrant Massey ने दिया फैंस को बड़ा झटका, 2025 के बाद फिल्मों में दिखाई नहीं देंगे एक्टर
Bigg Boss 18: नॉमिनेशन में घरवालों ने बनाया करणवीर मेहरा को निशान, अविनाश और विवियन से अकेले भिड़ीं चाहत पांडे
Danube Properties Filmfare OTT Awards 2024 Live: Rajkumar Rao बने बेस्ट एक्टर तो Kareena Kapoor Khan ने बेस्ट एक्ट्रेस की ट्रॉफी पर मारी बाजी
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited