कन्नड टीवी एक्ट्रेस Shobitha Shivanna ने की आत्महत्या, 30 साल की उम्र में कहा दुनिया को अलविदा

Shobitha Shivanna Suicide: कन्नड टीवी की फेमस एक्ट्रेस शोभिता शिवन्ना ने घर में आत्महत्या को अंजान देते हुए दुनिया को अलविदा कह दिया है। 30 की उम्र में एक्ट्रेस ने सूसाइड कर फैंस को एक बड़ा झटका दिया। साथ ही इस पूरे मामले की जांच में पुलिस भी जुट गई है।

Shobitha Shivanna Suicide

Shobitha Shivanna Suicide: कन्नड टीवी एक्ट्रेस शोभिता शिवन्ना को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। एक्ट्रेस ने आत्महत्या कर दुनिया को बेहद ही कम उम्र में अलविदा कह दिया है। 30 वर्षीय एक्ट्रेस को हैदराबाद घर में मृत पाया गया। ऐसे में अब इस खबर से फैंस, परिवार और दोस्तों को बहुत बड़ा झटका लगा है। मनोरंजन जगत में इस खबर से शोक दुख का माहोल बन गया है। हर कोई यही जानना चाहता है की आखिर एक्टर ने इतना बड़ा कदम क्यूँ उठाया था। टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में पढ़िय एक्ट्रेस की सूसाइड से जुड़ी पूरी खबर।

दिसंबर 1 यानी कल कन्नड टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस शोभिता शिवन्ना (Shobitha Shivanna) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। शोबिता का शव हैदराबाद स्थित श्रीराम नगर कॉलोनी में पाया गया। इस घटना का पता लगते ही पड़ोसियों ने पुलित को इतलाह किया। हालांकि अभी तक एक्ट्रेस की सूसाइड का करने का कारण सामने नहीं आया है। शोभिता शिवन्ना के फैंस काफी शॉक में। एक्ट्रेस के मृत शरीर को पोस्टमार्ट के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में भी जुट गई है।

रिपोर्ट्स की मानें तो एक्ट्रेस का अंतिम संस्कार बेंगलूरु में किया जाएगा। बता दें एक्ट्रेस ने 12 से ज्यादा सीरियल जैसे मंगला गौरी और कृष्ण रुकमनी में काम किया था। शोभिता शिवन्ना ने अपनी एक्टिंग से घर-घर में पहचान बनाई थी। दो साल पहले ही शोभिता शिवन्ना ने शादी की थी और उनके पति पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं। मौत से पहले ही काफी समय से एक्ट्रेस ने टीवी की दुनिया से दूरी बना ली थी।

End Of Feed