कॉमेडी किंग Kapil Sharma की जान पर मंडराया खतरा, ई-मेल से मिली परिवार को खत्म करने की धमकी

Kapil Sharma Gets Death Threats After Rajpal Yadav And Remo DSouza: कॉमेडी किंग कपिल शर्मा ने अपने अंदाज से लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। लेकिन हाल ही में कपिल शर्मा पर बड़ी मुसीबत आ गिरी है। दरअसल, कपिल शर्मा को जान से मारने की धमकी मिली है।

कपिल शर्मा को मिली जान से मारने की धमकी

कपिल शर्मा को मिली जान से मारने की धमकी

Kapil Sharma Gets Death Threats After Rajpal Yadav And Remo DSouza: कॉमेडी किंग कपिल शर्मा ने अपने अंदाज से इंडस्ट्री में जबरदस्त पहचान बनाई है। कपिल शर्मा ने लोगों को हंसा-हंसाकर उनके दिलों में जगह बना ली। 'लाफ्टर चैलेंज' से अपने करियर की शुरुआत करने वाले कपिल शर्मा आज इंडस्ट्री का जाना-माना चेहरा बन चुके हैं। लेकिन हाल ही में कपिल शर्मा (Kapil Sharma) की जान पर मुसीबत आ पड़ी है। दरअसल, कपिल शर्मा को जान से मारने की धमकी मिली है। उन्हें एक ई-मेल मिला है, जिसमें उनके साथ-साथ परिवार को खत्म करने की भी धमकी दी गई है। हालांकि कपिल शर्मा ने मामले को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी है।

यह भी पढ़ें: Kapil Sharma ने आड़े हाथों लिए ट्रोल करने वाले, Atlee का मजाक उड़ाने वाली बात पर दिया मुंहतोड़ जवाब

कपिल शर्मा (Kapil Sharma) से पहले बॉलीवुड एक्टर राजपाल यादव, सुगंधा मिश्रा और मशहूर कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा को भी जान से मारने की धमकी मिली थी। उनकी शिकायत के आधारत पर मुंबई पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है। वहीं सुगंधा मिश्रा की शिकायत पर मुंबई पुलिस ने असंज्ञेय अपराध दर्ज किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिस नाम से उन्हें ई-मेल मिला है, वो नाम 'बिष्णु' बताया जा रहा है। साथ ही जांच में सामने आया है कि मेल पाकिस्तान से आया है। शख्स ने ई-मेल में बताया है कि वह कपिल शर्मा और बाकी कलाकारों की सभी हरकतों पर नजर रख रहा है।

फ्री-प्रेस जर्नल की रिपोर्ट की मानें तो ई-मेल में लिखा हुआ था, "हम आप पर करीब से नजर रख रहे हैं। हमें लगता है कि ये जरूरी है कि इस सहनशील मुद्दे को आपकी नजर में लाया जाए। ये कोई पब्लिक स्टंट या आपके शोषण का तरीका नहीं है। हम चाहते हैं कि आप इस संदेश को गंभीरता से लें।" ई-मेल में ये तक लिखा नजर आया कि उनकी मांगों को अगर 8 घंटे में पूरा नहीं किया गया तो उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं। हालांकि आरोपी ने कपिल शर्मा (Kapil Sharma) या फिर बाकी कलाकारों से अभी तक कोई मांगन नहीं की है। मामले को लेकर मुंबई के अंबोली पुलिस स्टेशन में BNS की धारा 351(3) के तहत मामला दर्ज किया गया है

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आशना मलिक author

आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी हैं। इससे पहले उन्होंने इंडिया डॉट कॉम प्राइवेट लिम...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited