TKSS: सुमोना चक्रवर्ती को नहीं पसंद आता था कपिल शर्मा का उनके होंठों का मजाक उड़ाना, सालों बाद एक्ट्रेस ने बयां किया दर्द

द कपिल शर्मा शो में एक्ट्रेस सुमोना चक्रवर्ती (Sumona Chakravarti) कपिल की पत्नी का रोल प्ले करती हैं। कपिल अक्सर उनके मुंह और होंठों का मजाक उड़ाते हैं। इस वजह से कई बार कपिल भी ट्रोल हो चुके हैं। सुमोना ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में बताया कि उन्हें कपिल का होंठों पर मजाक करना अच्छा नहीं लगता था।

Kapil and sumona

Kapil Sharma and Sumona Chakravarti (credit pic: instagram)

TKSS : एक्ट्रेस सुमोना चक्रवर्ती (Sumona Chakravarti) द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) में कॉमेडियन की पत्नी की किरदार निभाती हैं। शो में सुमोना और कपिल की जोड़ी दर्शकों को बेहद पसंद करते हैं। शो में कपिल अक्सर सुमोना के मुंह और होंठ का मजाक उड़ाते हैं। कपिल और सुमोना के बीच में बहुत अच्छी बॉन्डिंग हैं। एक्ट्रेस ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में कहा कि जब कपिल मेरे होंठों का मजाक उड़ाते थे तो मुझे बिल्कुल अच्छा नहीं लगता है। कई बार मैं बहुत दुखी हो जाती थी। शो की शुरुआत में मैं अपनी लाइंस याद रखती थी। जबकि कपिल अपनी लाइंस भूल जाते थे और मेरे होंठों पर जोक बोलते थे।

ये भी पढ़ें- Bigg Boss Ott 2: डैनी पंडित ने एल्विश को बुलाया Hypocrite, बोले- आपने कहा था कभी बिग बॉस नहीं करूंगा फिर...

होंठों पर हुए मजाक को लेकर दुखी होती थीं सुमोना

एक्ट्रेस ने बताया कि शो के शुरुआती एपिसोड में मेरे होंठों के जोक्स पर कोई नहीं हंसता था। फिर हमने ये चीज बंद कर दी थी लेकिन बाद में ये चीज चलने लगी। एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि एक बार मैं बहुत अपसेट थी तब अर्चना ने मुझे समझाया। उन्होंने कहा कि जब आपको खुद पर हंसना आ जाएगा तो किसी चीज का बुरा नहीं लगेगा। अर्चना ने बताया कि मैं अपने मुंह को लेकर बहुत ही कॉन्शियस रहती थीं और जब मैंने रेड लिपस्टिक लगाना शुरू किया था।

सुमोना ने सेलेब्स के बारे में बात करते हुए कहा कि पिछले 10 साल में जितने भी सेलिब्रिटी आए है। उन में से रितेश देशमुख ने कहा था कि बिना तुम्हारे सुमोना कपिल कभी इतना बड़ा सुपरस्टार नहीं बन पाता। एक्ट्रेस ने कहा कि लोग मुझसे पूछते हैं कि कपिल आपके होंठों का मजाक उड़ाते हैं। आप कैसे इस शो में काम कर रही हैं। मैं यही कहना चाहूंगी कि ये सब स्क्रिप्ट का हिस्सा होता है। ये पत्नी -पत्नी के बीच मजाकियां बातचीत का हिस्सा है। इसका रियलिटी से कोई लेना देना नहीं है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

प्रियंका झा author

मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं। मीडिया में मुझे काम करने का 4 साल से ज्यादा का अन...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited