Kapil Sharma ने बॉलीवुड के चक्कर में गंवा दी थी सारी जमा-पूंजी, जीरो बैंक बैलेंस के साथ हो गए थे ठन-ठन गोपाल

Kapil Sharma Reveals About Bankcruptcy Says My Bank Balance Was Zero: टीवी के मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा ने अपने अंदाज से हमेशा दिल जीता है। लेकिन हाल ही में कपिल शर्मा ने बताया कि वह दो बॉलीवुड मूवीज प्रोड्यूस करने के चक्कर में कंगाल हो गए थे और उनका बैक बैलेंस जीरो हो गया था।

कपिल शर्मा हो गए थे पाई-पाई के मोहताज

कपिल शर्मा हो गए थे पाई-पाई के मोहताज

Kapil Sharma Reveals About Bankcruptcy Says My Bank Balance Was Zero: मशहूर कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा ने अपनी कॉमेडी से लोगों का खूब दिल जीता है। कपिल शर्मा का शो 'द कपिल शर्मा शो' इन दिनों 'द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो' के नाम से नेटफ्लिक्स पर धमाल मचा रहा है। कपिल शर्मा ने इंडस्ट्री में पसीना बहाते हुए करोड़ों रुपये कमाए हैं। लेकिन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के करियर में कई बार उतार-चढ़ाव आए हैं, जिसने उन्हें हिलाकर रख दिया। हाल ही में दिये इंटरव्यू में कपिल शर्मा ने बताया कि उन्होंने दो बॉलीवुड मूवीज प्रोड्यूस की थीं, जिसकी वजह से उनका बैंक एकाउंट पूरी तरह खाली हो गया था। यहां तक कि उनका बैंक बैलेंस जीरो हो गया था।

यह भी पढ़ें: कपिल शर्मा पर फिर से कहर बनकर टूटे मुकेश खन्ना, बोले 'वो वाहियात और असभ्य...'

कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने इस बारे में बात करते हुए कहा, "मेरा दिमाग खराब हो गया। मैंने दो फिल्में बना दीं। असल में क्या हुआ था कि मेरे पास बहुत पैसे थे और मैंने सोचा कि क्यों न इन पैसों से प्रोड्यूसर बना जाए। लेकिन कहते हैं ना कि सिर्फ पैसों से प्रोड्यूसर नहीं बन सकते। प्रोड्यूसर की सोच अलग होती है। प्रोड्यूसर बनने के लिए अलग से ट्रेनिंग चाहिए होती है। मैंने खूब पैसे गंवाए और मेरा बैंक एकाउंट भी जीरो हो गया।" कपिल शर्मा ने बताया कि इस स्थिति से निकलने में भी उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ ने उनकी मदद की।

बता दें कि कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने 'फिरंगी' और 'सन ऑफ मनजीत सिंह' प्रोड्यूस की थी। जहां 'फिरंगी' उनकी बॉलीवुड मूवी थी, जो बड़े पर्दे पर बुरी तरह फ्लॉप हुई। वहीं दूसरी ओर 'सन ऑफ मनजीत सिंह' पंजाबी मूवी थी। लेकिन ये मूवी भी पर्दे पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। कपिल शर्मा ने एक्टिंग की दुनिया में 'किस किसको प्यार करूं' से डेब्यू किया था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

आशना मलिक author

आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी हैं। इससे पहले उन्होंने इंडिया डॉट कॉम प्राइवेट लिम...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited