Kapil Sharma Show की जुड़वा बहनों 'चिंकी-मिंकी' ने खरीदी लग्जरी कार, बिना TV शोज के जानें कैसे कमा रहीं लाखों

Kapil Sharma Show fame chinki minki buy mercedes: चिंकी-मिंकी का असली नाम सुरभि और समृद्धि है। ​​इंस्टाग्राम पर दोनों बहनें पहुत पॉपुलर हैं और इनके 11 मिलियन फॉलोवर्स हैं। सुरभि और समृद्धि अक्सर अपने लुक्स और स्टाइल के लिए सुर्खियों में रहती हैं। अब जुड़वां बहनोंं ने अपने सपनों की कार खरीद ली है।

Chinki Minki Buy Mercedes

Chinki Minki Buy Mercedes

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल

tKKS fame chinki minki buy New Car: द कपिल शर्मा शर्मा की चिंकी-मिंकी उर्फ सुरभि और समृद्धि सुर्खियों में हैं। हाल ही में दोनों बहनों ने मिलकर भी खुद को मर्सडीज कार गिफ्ट की है। उन्होंने अपने सपनों की कार खरीदकर फैन्स के साथ एक खुशी शेयर की है। सुरभि और समृद्धि ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो नई कार को अनकवर करती नजर आ रही हैं। ये देखने के बाद हर कोई उन्हें बधाई दे रहा है। हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है। चिंकी-मिंकी ने नई मर्सिडीज AMG GLC 43 खरीदी है। इस कार की कीमत 87 लाख रुपए से ज्यादा बताई जा रही है।

सुरभि और समृद्धि ने अपनी नई कार का वीडियो शेयर करते हुए लिखा है- 'हमारे घर में एक मेहमान आया है। हमें अपनी सपनों की कार मिल गई है। खुशी के आसुंओं के साथ लिख रही हूं। अभी भी यकीन नहीं हो रहा। सच में हमारे तो रोंगटे खड़े हो गए। ये सब आप लोगों की वजह से संभव हो पाया है दोस्तों। आप लोगों को बहुत सारा प्यार। अब हम कह सकते हैं- हमें अपनी AMG मिल गई है।'

चिंकी-मिंकी का असली नाम सुरभि और समृद्धि है। इंस्टाग्राम पर दोनों बहनें पहुत पॉपुलर हैं और इनके 11 मिलियन फॉलोवर्स हैं। सुरभि और समृद्धि अक्सर अपने लुक्स और स्टाइल के लिए सुर्खियों में रहती हैं। दोनों की कातिलाना अदाएं फैंस पर खूब जादू चलाती हैं। चिंकी-मिंकी बेहद लग्जरी लाइफ जीती हैं और सोशल मीडिया से जमकर कमाई करती हैं।

'द कपिल शर्मा शो' में आकर सुरभि और समृद्धि को खूब पॉपुलैरिटी मिली थी, दोनों की जोड़ी कमाल है और इनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग हैं। सुरभि और समृद्धि (Surabhi Samriddhi) सोशल मीडिया इन्फुलंसर हैं। ये दोनों जुड़वा बहने हैं। दोनों का जॉइंट इंस्टाग्राम अकाउंट है। वैसे अब तक ये दोनों कई फिक्शन और नॉन फिक्शन टीवी शोज भी कर चुकी हैं। फिलहाल चिंकी और मिंकी टीवी से दूर हैं और सिर्फ अपने सोशल मीडिया पर ध्यान दे रही हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शिवांगी चौहान author

शिवांगी चौहान सिनेमा के आलावा वीडियो मेकिंग प्रोग्राम और रिपोर्टिंग में खास रुचि रखती हैं। पत्रकारिता में 6 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाली शिवांगी क...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited