Karan Johar बनेंगे Bigg Boss 16 के नए होस्ट, फराह खान का कटा पत्ता!
Karan Johar will be bigg boss 16 host after Farah Khan: फराह खान इस वीक बिग बॉस का हिस्सा नहीं बनेंगी। अब इस हफ्ते फराह की जगह करण जौहर रियलिटी शो का हिस्सा बनेंगे। करण जौहर हैं कि बिग बॉस-16 के नए होस्ट होने वाले हैं। वैसे इससे पहले करण जौहर ने बिग बॉस ओटीटी होस्ट किया था।
karan johar and farah khan
bigg boss 16 weekend ka vaar new host : बिग बॉस का गेम और भी पेचीदा हो गया है, क्योंकि अब इस शो को खत्म होने में महज 12 दिन रह गए हैं। अब सलमान खान का शो एक ऐसे पड़ाव पर पहुंच चुका है, जहां कंटेस्टेंट एक-दूसरे पर वार करने से बिल्कुल भी पीछे नहीं हट रहे हैं। इसी बीच बिग बॉस 16 में नॉमिनेशन टास्क रखा गया। इस वीक सुंबुल तौकीर खान, शिव ठाकरे और एमसी स्टैन नॉमिनेट हो गए हैं। हालांकि नॉमिनेशन में आने की वजह से सुंबुल काफी नाराज हो गईं। इसी के साथ अब खबर आ रही है कि सलमान खान एक बार फिर से वीकेंड का वार का हिस्सा नहीं रहेंगे। इस हफ्ते बिग बॉस-16 में करण जौहर नजर आने वाले हैं।संबंधित खबरें
जी हां, एकबार फिर से बिग बॉस सीजन 16 में नया होस्ट नजर आने वाला है। पिछले हफ्ते जैसा कि हमने देखा था कि फिल्म निर्माता फराह खान शो का हिस्सा बनी थीं। फराह खान ने बिग बॉस-16 का वीकेंड का वार होस्ट किया था। शुक्रवार और शनिवार के दिन सलमान खान की जगह पर फराह सबकी क्लास लगाती नजर आई थीं। बिग बॉस 16 की नई होस्ट फराह के निशाने पर टीना दत्ता और प्रियंका चाहर चौधरी रही थीं। इसी के बाद से दोनों के फैन्स सोशल मीडिया पर को खूब ट्रोल कर रहे हैं।संबंधित खबरें
आपको बताते चलें अब फिनाले से पहले बिग बॉस घरवालों को प्राइज मनी कमाने का एक मौका देंगे। इसमें एक टास्क होगा, जो कि पहले सीजन्स में कई बार हुआ है लेकिन लग्जरी बजट के लिए और अब ये प्राइज मनी के लिए होगा। बिग बॉस अब कंटेस्टेंट्स को 50 लाख रुपये बतौर प्राइज मनी कमाने का मौका देंगे। बिग बॉस घोषणा करते हैं कि आज आपके प्राइज मनी 50 लाख के लिए टीम वर्सेज टीम मुकाबला करते हैं। इसमें दो वही टीम्स होंगी। हालांकि कौन ये प्राइज मनी जीत पाएगा ये देखना होगा।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
शिवांगी चौहान author
शिवांगी चौहान सिनेमा के आलावा वीडियो मेकिंग प्रोग्राम और रिपोर्टिंग में खास रुचि रखती हैं। पत्रकारित...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited