करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश को मिला नया TV सीरियल? ऐसी होगी कहानी

Karan Kundrra new TV Serial vampire show: अब करण कुंद्रा को नया प्रोजेक्ट मिला है। ये प्रोजेक्ट एक वैम्पायर कॉन्सेप्ट पर आधारित नया शो होगा, जो कि जल्द ही फ्लोर पर आएगा।

Karan Kundrra and Tejasswi Prakash

Karan Kundrra and Tejasswi Prakash

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल

TV Serial vampire show: करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश टेलीविजन के सबसे फेरवेट कपल में से एक है। दोनों बिग बॉस के बाद से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। हालांकि करण कुंद्रा को तेजस्वी प्रकाश के साथ रोमांस के लिए दो या तीन सप्ताह के बाद कम समय मिल पाता है। अब करण कुंद्रा को नया प्रोजेक्ट मिला है। ये प्रोजेक्ट एक वैम्पायर कॉन्सेप्ट पर आधारित नया शो होगा, जो कि जल्द ही फ्लोर पर आएगा। हालांकि इसमें कोई तेजस्वी प्रकाश नहीं है। लेकिन करण कुंद्रा इसे लेकर बहुत उत्साहित हैं क्योंकि इससे उन्हें अपना एक्टिंग टैलेंट दिखाने का मौका मिलेगा।

अब हमारे सूत्रों का कहना है कि शो उसी चैनल पर प्रसारित किया जाएगा, जिसपर 'बिग बॉस' का प्रसारण होता था। करण ने करीब 4 से 5 दिन पहले ही इस शो के लिए हामी भरी है। सूत्र ने आगे बताया, 'वह कुछ हफ्ते से बातचीत कर रहे थे, उन्होंने सोचने के लिए अपना समय लिया और फिर हां कहा।'

अगर सब कुछ ठीक रहा, तो दर्शक जल्द ही करण कुंद्रा को ये शो करते हुए देखेंगे। हो सकता है कि उन्होंने अभी तक इस शो पर साइन नहीं किया है। लेकिन निश्चित रूप से प्रोजेक्ट के तौर-तरीकों पर तेजी से काम किया जा रहा है। शो में फीमेल लीड को अभी फाइनल नहीं किया गया है। साथ ही शो के बारे में जल्द ही आधिकारिक घोषणा होने की संभावना है।

पहले रिपोर्ट में बताया गया था कि गशमीर महाजनी जो फिलहाल झलक दिखला जा 10 में कंटेस्टेंट हैं वो भी इस शो का हिस्सा हो सकते हैं। गशमीर महाजनी इस वैम्पायर शो में पैरलर लीड के रूप में नजर आएंगे। फैंस पहली बार गशमीर और करण को एक साथ पर्दे पर देखेंगे। गशमीर झलक दिखला जा में अपने डांस से प्यार बटोर रहे है। यहां तक कि जज भी उन्हें सबसे हॉट कंटेस्टेंट में से एक कहते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शिवांगी चौहान author

शिवांगी चौहान सिनेमा के आलावा वीडियो मेकिंग प्रोग्राम और रिपोर्टिंग में खास रुचि रखती हैं। पत्रकारिता में 6 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाली शिवांगी क...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited