करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश को मिला नया TV सीरियल? ऐसी होगी कहानी

Karan Kundrra new TV Serial vampire show: अब करण कुंद्रा को नया प्रोजेक्ट मिला है। ये प्रोजेक्ट एक वैम्पायर कॉन्सेप्ट पर आधारित नया शो होगा, जो कि जल्द ही फ्लोर पर आएगा।

Karan Kundrra and Tejasswi Prakash

TV Serial vampire show: करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश टेलीविजन के सबसे फेरवेट कपल में से एक है। दोनों बिग बॉस के बाद से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। हालांकि करण कुंद्रा को तेजस्वी प्रकाश के साथ रोमांस के लिए दो या तीन सप्ताह के बाद कम समय मिल पाता है। अब करण कुंद्रा को नया प्रोजेक्ट मिला है। ये प्रोजेक्ट एक वैम्पायर कॉन्सेप्ट पर आधारित नया शो होगा, जो कि जल्द ही फ्लोर पर आएगा। हालांकि इसमें कोई तेजस्वी प्रकाश नहीं है। लेकिन करण कुंद्रा इसे लेकर बहुत उत्साहित हैं क्योंकि इससे उन्हें अपना एक्टिंग टैलेंट दिखाने का मौका मिलेगा।

संबंधित खबरें

अब हमारे सूत्रों का कहना है कि शो उसी चैनल पर प्रसारित किया जाएगा, जिसपर 'बिग बॉस' का प्रसारण होता था। करण ने करीब 4 से 5 दिन पहले ही इस शो के लिए हामी भरी है। सूत्र ने आगे बताया, 'वह कुछ हफ्ते से बातचीत कर रहे थे, उन्होंने सोचने के लिए अपना समय लिया और फिर हां कहा।'

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed